हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले जगत प्रकाश नड्डा का बतौर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. जगत प्रकाश नड्डा ने राजनीति का ककहरा हिमाचल प्रदेश में ही सीखा है. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. यह उस वक्त की बात है, जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन का इतना अधिक विस्तार नहीं हुआ था. जगत प्रकाश नड्डा बतौर छात्र नेता छात्र हितों की मांग को लेकर आंदोलनरत थे, लेकिन उन्हें समाचार पत्रों में जगह नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में जगत प्रकाश नड्डा ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक योजना बनाई कि वह देश की मीडिया में छा गए थे.


हॉस्टल के कमरा नंबर  26-D में बनी थी योजना


हिमाचल प्रदेश की राजनीति को में तीन दशक से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार संजीव शर्मा बताते हैं कि जगत प्रकाश नड्डा ने न्यू बॉयज हॉस्टल के कमरा नंबर 26-D में बैठकर एक योजना तैयार की. इसके तहत उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के कमरे पर कब्जा करने का फैसला किया. इसके बाद जब विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर लल्लन प्रताप सिंह दोपहर के वक्त लंच करने अपने आवास पर गए, तो जगत प्रकाश नड्डा ने अपने साथियों के साथ मिलकर वीसी ऑफिस में अंदर से ताला जड़ दिया.


हिमाचल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर बन गए थे जेपी नड्डा


नड्डा ने अपने साथी कृपाल परमार, अशोक शर्मा, मनोज शर्मा और अशोक शारदा के साथ मिलकर सबसे पहले वाइस चांसलर की कुर्सी संभाली. इसके लिए बाकायदा एक अधिसूचना जारी की गई. इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से दिए गए मेमोरेंडम को अक्षरक्ष: मंजूरी दे दी गई. जेपी नड्डा को वाइस चांसलर बनाने के साथ अशोक शर्मा को रजिस्ट्रार, कृपाल परमार को परीक्षा नियंत्रक, मनोज शर्मा को डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर और अशोक शारदा को डीन ऑफ स्टडीज बनाया गया.


पुलिस के पहुंचने तक काम को दिया अंजाम


इसके बाद इस सब की जानकारी मीडिया तक पहुंचाई गई, ताकि छात्रों की बात को समाचार पत्रों में प्रमुखता से दिखाया जाए. जब तक पुलिस वीसी दफ्तर से कब्जा छुड़ाने पहुंची, तब तक जेपी नड्डा अपने साथियों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम तक पहुंचा चुके थे. इस बारे में वरिष्ठ पत्रकार संजीव शर्मा बताते हैं कि यह अपनी तरह का एक अनोखा प्रदर्शन था. ऐसा न तो कभी हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालय के इतिहास में कभी हुआ था, और न ही इतने साल बीत जाने के बाद अब तक हुआ है.


ये भी पढ़ेंः Himachal: हिमाचल प्रदेश में 30-31 जनवरी को नहीं होगी विधायक प्राथमिकता बैठक, जानें- अपडेट


पत्रकारों के साथ मिलकर बनाया था फ्रेंड्स क्लब


बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने हंसमुख स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ उनका गहरा नाता रहा है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में जब वे विधायक थे, उस समय उन्होंने पत्रकारों के साथ मिलकर एक फ्रेंड्स क्लब बनाया था. सदन के दौरान जेपी नड्डा और सभी पत्रकार जल्दी से लंच करके आते और इसके बाद एक महफिल लगा कर बैठ जाते. इस महफिल में जगत प्रकाश नड्डा पत्रकारों के साथ लतीफे सुनते थे. गौरतलब है कि जगत प्रकाश नड्डा को लतीफे सुनना और सुनना बेहद पसंद है.