Himachal Politics: 'झूठ के सहारे कांग्रेस को नहीं चलाने देंगे सरकार', लाहौल स्पीति में जयराम ठाकुर ने बोला हमला
Himachal News: नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने लाहौल स्पीति में जिला परिषद कैडर कर्मियों के साथ मुलाकात की. उन्होंने कहा कि, वे झूठ के सहारे कांग्रेस को प्रदेश में सरकार नहीं चलाने देंगे.
Zila Parishad Cader Himachal Pradesh: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के लिए प्रदेश के हर वर्ग से झूठ बोला. सत्ता हासिल करने के बाद अब अपने वादे भूल गए. लाहौल-स्पीति दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हड़ताल पर बैठे ज़िला परिषद कैडर कर्मचारियों से मुलाकात की. उन्होंने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
ज़िला परिषद कैडर कर्मचारियों से की मुलाकात
लाहौल-स्पीति दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर जोरदार हमला बोला है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के लिए प्रदेश के हर वर्ग से झूठ बोला. सत्ता हासिल करने के बाद अब अपने वादे भूल गए. उन्होंने कहा हिमाचल की जनता कांग्रेस से हर झूठ का जवाब लेने के लिए तैयार बैठे हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में वे इसका जवाब देंगे. इस दौरान उन्होंने हड़ताल पर बैठे ज़िला परिषद कैडर कर्मचारियों से भी मुलाकात की.
क्या है जिला परिषद कैडर कर्मियों की मांग?
प्रदेश भर के 88 ब्लॉकों के करीब 4 हजार 700 जिला परिषद कैडर कर्मचारी सरकार से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में विलय की मांग कर रहे हैं. यह कर्मचारी लंबे वक्त से सरकार को सेवा दे रहे हैं, लेकिन यह इस विभाग का हिस्सा ही नहीं हैं. ऐसे में यह कर्मचारी चाहते हैं कि इनका विभाग में विलय किया जाए, ताकि इन्हें अन्य कर्मचारियों की तरह लाभ मिल सके. इसके अलावा यह कर्मचारी अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह ही ओल्ड पेंशन स्कीम दिए जाने की भी मांग उठा रहे हैं.
कर्मचारियों का तर्क है कि जब विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने उनकी मांग पूरे करने की बात कही थी, तो अब सत्ता में आकर अपना वादा क्यों नहीं निभाया जा रहा है? बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी जिला परिषद कर्मचारियों ने विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन किया था. 11 अक्टूबर को हुई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में जिला परिषद कैडर कर्मियों की परेशानी सुलझाने के लिए कैबिनेट सब-कमेटी के गठन की बात कही जा रही थी, लेकिन इस सब-कमेटी का गठन नहीं हो सका.
नेता प्रतिपक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर लाहौल ज़िला के उदयपुर मंडल में स्थानीय लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं और भाजपा मंडल के पदाधिकारियों से भी मिले. उन्होंने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक कार्यकर्ता ही पार्टी की मजबूत नींव होती है. जब कार्यकर्ता समर्पण भाव के साथ पार्टी हित में कदम उठाता है, तो हर लक्ष्य को पाने के लिए सफलता निश्चित रूप से मिलती है. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उदयपुर भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे.