HRTC Luggage Policy: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की लगेज पॉलिसी को वापस लेने की मांग उठाई है. जयराम ठाकुर ने इस पॉलिसी को पूरी तरह जन विरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी को लागू करना आम जनता के हित में नहीं है. इसलिए सरकार को इस पॉलिसी को जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए.


पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा "हिमाचल पथ परिवहन निगम में प्रदेश का आम जन सफर करता है. बस में सफर करने वाला आम व्यक्ति बस में ही अपना सामान ले जाएगा. इसके लिए अतिरिक्त किराया लेना न्याय संगत नहीं है. जयराम ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी प्रदेश की लाइफ लाइन है और इसमें आम लोगों से अतिरिक्त सामान के लिए पैसे लेना सरासर गलत है." पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में तो लोग हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से ही सफर करते हैं. इनमें किसान और बागवान भी शामिल हैं.


लगेज पॉलिसी वापस लेने की मांग
उन्होंने कहा कि ऐसे में यदि किसान निर्धारित क्षमता से ज्यादा सामान ले जा रहा है, तो उससे अतिरिक्त किराया लेने के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बिलकुल गलत है. हिमाचल पथ परिवहन निगम आम जनता को सेवाएं देने के लिए जानी जाती है. इसमें अतिरिक्त सामान के लिए गरीब लोगों से पैसे लेना सही नहीं है. उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द एचआरटीसी अपनी लगेज पॉलिसी को वापस ले, ताकि बस में सफर करने वाले लोगों को राहत मिले.


गौरतलब है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने हाल ही में लगेज पॉलिसी लागू की है. इसमें तय क्षमता से अधिक सामान ले जाने पर यात्रियों को अतिरिक्त किराया चुकाना पड़ रहा है. बीते दिनों जनता के विरोध के बाद इस पॉलिसी में कुछ हद तक बदलाव भी किया गया है. विपक्ष का कहना है कि सरकार की यह पॉलिसी जन विरोधी है. ऐसे में इसे पूरी तरीके से निरस्त किया जाना चाहिए.


Himachal: क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में 3 राज्यों के 35 ठिकानों पर छापेमारी, SIT के हाथ लगे सबूत