'सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की तानाशाही से....', कांग्रेस सरकार पर बरसे जयराम ठाकुर
Himacha News: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर हमला बोला और तानाशाह बताया. जयराम ठाकुर का कहना है कि सरकार के रवैये के कारण स्वास्थ्य क्षेत्र खराब स्थिति में है.
Jai Ram Thakur News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को तानाशाह सरकार बताया. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के रवैये की वजह से स्वास्थ्य विभाग संपूर्ण पतन की तरफ बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के लिए स्वास्थ्य का क्षेत्र प्राथमिकता में शामिल ही नहीं है. जयराम ठाकुर ने कहा,'' सरकार की नाकामी, हठधर्मिता और तानाशाही की वजह से हिमाचल प्रदेश को 63 विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं मिल पाएंगे. इसका नुकसान आने वाले वक्त में हिमाचल प्रदेश की आम जनता को होगा.''
कांग्रेस सरकार पर बरसे जयराम ठाकुर
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा,'' राज्य सरकार की ओर से सिर्फ स्टाइपेंड न दिए जाने की वजह से ऐसी स्थिति आ गई है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने हिमाचल प्रदेश में एमबीबीएस के बाद की जाने वाली डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड की डिग्री पर रोक लगा दी है.''
उन्होंने कहा कि यह सब कुछ सरकार के तानाशाही रवैये की वजह से हो रहा है. डीएनबी कर रहे छात्रों को संबंधित राज्य सरकार या मेडिकल कॉलेज की ओर से स्टाइपेंड दिया जाना अनिवार्य शर्त है. पहले से ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी झेल रहे हिमाचल प्रदेश के लिए यह किसी कुठाराघात से कम नहीं है.
कांग्रेस सरकार पर तानाशाही बुरी तरह हावी- जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर तानाशाही इस तरह हावी हो गई है कि उन्हें जनता के नुकसान से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लिए आम जनता का हित प्राथमिकता नहीं है. आज हिमाचल प्रदेश का हर वर्ग पूरी तरह परेशान हो गया है. स्वास्थ्य क्षेत्र के हालात दिन-प्रतिदिन बाद से बढ़कर हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हिम केयर योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज वाली योजना को भी बंद करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का काम जनता को सुविधा देना होता है, लेकिन कांग्रेस सरकार तो आम जनता से सुविधा छीनने का काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार के इस रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण कर दिया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश का रास्ता भूले बादल? बारिश में 97 फीसदी तक कमी, छह जिलों में शून्य मिलीमीटर बारिश