दिल्ली में जयराम ठाकुर ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, दोनों नेताओं में क्या हुई बात?
Himachal Politics: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि हिमाचल में बीजेपी के जिला अध्यक्षों का चुनाव लगभग पूरा हो गया है.
Himachal Pradesh News: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा की. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी जिला अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया लगभग संपन्न हो चुकी है. 25 जनवरी तक हिमाचल बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलने की उम्मीद है. ऐसे में दोनों नेताओं की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आगामी दिनों चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली जाएंगे. हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने प्रचार किया था. बीजेपी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की गारंटी को झूठा बता रही है. दिल्ली चुनाव में भी बीजेपी हिमाचल के मुद्दों को उठाकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश करेगी. गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन था. अब दोनों दल विधानसभा का चुनाव अलग-अलग लड़ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस को आम आदमी पार्टी की टीम बताकर हमला बोलेगी.
जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के झूठ की फेहरिस्त लंबी है. जयराम ठाकुर के मुताबिक सरकार में समन्वय का घोर अभाव है. लाखों बेरोजगार लंबित परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च कर 11 दिसंबर को बिलासपुर में सरकार के दो साल पूरा होने का जश्न मनाया गया. अति उत्साह में दावा किया गया कि एक महीने के भीतर कर्मचारी चयन आयोग का परीक्षा परिणाम जारी होगा. एक माह पूरा होने पर अभी तक दावे के अनुसार किसी भी भर्ती परीक्षा का परिणाम नहीं निकल पाया है.
ये भी पढ़ें-
Weather Update: हिमाचल में 2 दिन बर्फबारी और बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में शीतलहर की संभावना