'CM सुक्खू के हाथ की कठपुतली बने विधानसभा अध्यक्ष', जयराम ठाकुर ने बताया क्यों दिया ऐसा बयान?
Emergency 1975: जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के लिए मजबूरन ऐसा बयान देना पड़ रहा है. उन्होंने कुलदीप सिंह पठानिया मुख्यमंत्री के हाथ की कठपुतली बन चुके हैं.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पूरी तरह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दबाव में काम कर रहे हैं.
जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री के हाथ की कठपुतली बनने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष बेहद योग्य व्यक्तित्व के धनी हैं, बावजूद इसके अपनी योग्यता का इस्तेमाल गलत दिशा में कर रहे हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के लिए आज से पहले कभी इस तरह के शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, अब मजबूरन ऐसा बयान विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ देना पड़ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि छह सदस्यों का सिर कलम कर दिया है और तीन उनके आरे के नीचे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान विधानसभा अध्यक्ष के मुख से शोभा नहीं देता. जयराम ठाकुर ने बयान को विधानसभा अध्यक्ष पद की गरिमा के विरुद्ध बताया. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की तटस्थता पर गंभीर सवाल खड़े किया.
राज्य में चरमराई कानून-व्यवस्था-जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. खुलेआम कोर्ट के बाहर गोलियां चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के पूर्व विधायक के संरक्षण में हो रहा है. कानून व्यवस्था के साथ-साथ राज्य में नशा माफिया भी पैर फैला रहा है.' जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार संरक्षण देने का काम कर रही है. उनका इशारा बिलासपुर में हुए गोलीकांड की ओर था. जयराम ठाकुर ने कहा कि आज से पहले हिमाचल प्रदेश में इस तरह की स्थिति कभी पैदा नहीं हुई. उन्होंने इस तरह की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण कर दिया.
Emergency 1975: 'इंदिरा गांधी मुर्दाबाद कहने पर भी...', सुरेश भारद्वाज का कांग्रेस पर निशाना