Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को आड़े हाथ लेते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उपचुनाव के नाम पर ठेकेदारों से भारी भरकम वसूली की जा रही है. उन्हें बीजेपी को समर्थन देने पर अंजाम भुगतने तक की धमकी दी गई है.



उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए पूरी तरह तानाशाही पर उतर आई है. राज्य में सत्ता का भरपूर दुरुपयोग किया जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हालात ऐसे बना दिए गए हैं कि दुकान पर बीजेपी का झंडा लगाने वाले दुकानदारों तक को प्रताड़ित किया जा रहा है. पुलिस उन्हें दुकान पर आकर डरा-धमका रही है.

'जन प्रतिनिधियों को भी किया जा रहा परेशान'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ठेकेदारों के साथ कर्मचारियों को भी परेशान कर रही है. इसके अलावा चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी परेशान किया जा रहा है. पंचायत प्रधान, बीडीसी मेंबर और जिला परिषद के सदस्यों को भी बीजेपी को बढ़त मिलने की स्थिति में अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. उन्हें हर हाल में कांग्रेस को ही समर्थन देने के लिए कहा जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरासर गुंडागर्दी है और इस तरह प्रतिनिधियों को डराना-धमकाना गलत है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं.

बौखलाहट में है कांग्रेस पार्टी के नेता- जयराम ठाकुर
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में चारों सीट पर हार के बाद कांग्रेस पूरी तरह बौखला गई है. कांग्रेस जानती है कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है. ऐसे में अब सरकार चाहे जितना जोर लगा ले, जनता बीजेपी को ही अपना आशीर्वाद देना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में तीनों सीट पर भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने अपने 18 महीने के कार्यकाल में कोई काम नहीं किया. विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं और सरकार सिर्फ तानाशाही करने का ही काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता कांग्रेस सरकार को सबक सिखाएगी.


ये भी पढ़ें: Himachal News: 'बीजेपी को धनबल का अहंकार, नहीं समझते जनता की ताकत', CM सुक्खू का विपक्ष पर निशाना