'युवाओं को धोखा देकर पाप कर रही सरकार', सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर क्यों भड़के जयराम ठाकुर?
Himachal Politics: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि युवाओं को धोखा देकर सुक्खू सरकार पाप कर रही है.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर युवाओं के साथ धोखा करने के आरोप लगाए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार युवाओं के साथ धोखा कर पाप कर रही है. उन्होंने कहा कि युवाओं का भरोसा तोड़ना पाप करने की तरह है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार का दो साल का कार्यकाल बीत चुका है, लेकिन अब तक सिर्फ जुबानी जमा खर्च पर ही सरकार का ध्यान है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का निशाना
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बार-बार युवाओं को यह भरोसा दिया कि कोई गेस्ट टीचर पॉलिसी नहीं लाई जाएगी. अब गेस्ट टीचर पॉलिसी के तहत ही भर्ती की तैयारी की जा रही है. गेस्ट टीचर पॉलिसी के तहत शिक्षक छात्रों को घंटे के हिसाब से पढ़ाएंगे. यह बात पहले भी सामने आई थी और इसका तब भी विरोध हुआ था. विरोध के बाद सरकार इस बात से पलट गई थी और कहा गया था कि इस तरह की कोई पॉलिसी नहीं लाई जाएगी.
युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे- जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने युवाओं को आश्वस्त किया था कि सरकार ऐसी कोई पॉलिसी नहीं लाएगी, जिससे युवाओं के साथ धोखा हो. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की नाकामी की वजह से ही अभिभावक सरकारी स्कूलों से किनारा करने लगे हैं. युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह नाकाम है, क्योंकि शिक्षा सरकार की प्राथमिकता में शामिल ही नहीं है. सत्ता में आते ही पहले सुक्खू सरकार ने 500 से ज्यादा स्कूल बंद कर दिए थे और अब अस्थाई रोजगार लाकर धोखा किया जा रहा है.
'युवाओं के लिए नहीं, रिटायर्ड टीचर्स के लिए है पॉलिसी'
गेस्ट टीचर पॉलिसी को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान भी सामने आया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह कोई रोजगार नहीं है. इस पॉलिसी को युवाओं के लिए नहीं लाया गया है. यह पॉलिसी रिटायर्ड टीचर्स के लिए है. उदाहरण के लिए अगर कोई अंग्रेजी का टीचर छुट्टी पर जाता है, तो छुट्टी के दौरान बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए रिटायर्ड टीचर को गेस्ट लेक्चर के आधार पर क्लास के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल को अधिकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि यह युवाओं का के रोजगार के लिए नहीं है. ऐसे में युवाओं को अस्थाई रोजगार के लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है.
इसे भी पढ़ें: शिमला में दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर, टैक्सी ड्राइवर गंभीर रूप से घायल