'जनता की गाढ़ी कमाई मित्रों पर लूटा रहे CM सुक्खू', नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का निशाना
Himachal Politics: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता की गाढ़ी कमाई मित्रों पर लूट रहे हैं.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जनता की गाढ़ी कमाई अपने मित्रों पर लूटाने का काम कर रहे हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह कॉस्ट कटिंग के नाम पर बिजली बोर्ड से जेई, एसडीओ और एक्सियन के पद को खत्म कर रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी इंजीनियर सरकार किसी विभाग या बोर्ड पर बोझ नहीं होते हैं. वह विभाग की बेहतरी के लिए काम करते हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार पर वास्तविक बोझ तो मुख्य संसदीय सचिव और कैबिनेट रैंक के साथ बनाए गए सलाहकार और ओएसडी हैं. उन्होंने कहा कि इन पर राज्य सरकार हर महीने लाखों रुपये खर्च कर रही है और कॉस्ट कटिंग के नाम पर इंजीनियर को हटा रही है. जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जनता की गाढ़ी कमाई अपने मित्रों पर लुटाने का काम कर रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का CM सुक्खू पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर राज्य सरकार को कॉस्ट कटिंग करनी है तो सबसे पहले असंवैधानिक रूप से बनाए गए मुख्य संसदीय सचिवों को पद से हटाना चाहिए. साथ ही मुख्यमंत्री को अपनी सलाहकार की फौज को भी हटा देना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह आठ-दस हजार रुपये नौकरी करने वाले आउटसोर्स कर्मियों को पदों से हटती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से आउटसोर्स कर्मियों का वेतन भी रोका जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की संवेदनहीनता को दर्शाता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. आज राज्य में ऐसी स्थिति है कि वक्त पर वेतन जारी करने के बाद मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा करते हैं. उन्होंने कहा कि पहले के मुख्यमंत्री तो कोई बड़ी घोषणा और उपलब्धि के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे, लेकिन आज राज्य में विपरीत स्थिति पैदा हो चुकी है.
केंद्र सरकार को कोसते रहने की आदत गलत- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास की राह में सबसे बड़ा रोड़ा खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि यह सरकार विकास को नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार को प्राथमिकता देती है. जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ समन्वय न रखकर राज्य सरकार संवादहीनता को बढ़ावा दे रही है.
उन्होंने कहा कि आज राज्य में लाखों-करोड़ों रुपये के ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जो केंद्र के सहयोग से चल रहे हैं. इस सबके बावजूद बार-बार राज्य सरकार की ओर से यह कहा जाता है कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश का सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश का भरपूर सहयोग कर रही है और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में विकास की गाड़ी आगे बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लेकर CM सुक्खू का बड़ा दावा, BJP पर लगाया दुष्प्रचार का आरोप