Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को चुनौती दी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने गारंटियां देकर सरकार बनाई और अब वह गारंटियां झूठी साबित हुई हैं.
कांग्रेस को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार में जरा भी नैतिकता है, तो दोबारा जनमत हासिल करने के लिए चुनाव में उतरना चाहिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि जनता यह तय करेगी कि वह किसे बहुमत देना चाहती है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार का अब तक का कार्यकाल उलट-पुलट और हास्यास्पद रहा है.
जयराम ठाकुर ने किया कॉमेडियन जसपाल भट्टी का जिक्र
जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में कानून-व्यवस्था और बंद हुए संस्थानों को लेकर भी सवाल खड़े. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजस्व बढ़ाने की बात करती रही, लेकिन सरकार ने प्रभावहीन फैसले ही लिए हैं. उन्होंने कहा कि साल 2024 हिमाचल प्रदेश में अस्थिरता का साल रहा है. उन्होंने कॉमेडियन जसपाल भट्टी के शो का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह उल्टा-पुल्टा शो में सबकुछ उल्टा हुआ करता था, इसी तरह सरकार के काम करने का तरीका भी रहा. उन्होंने कहा कि बिना सोचे-समझे सरकार में फैसले लिए जाते हैं और जब जग हंसाई होती है, तो उन फसलों को वापस ले लिया जाता है.
टॉयलेट सीट टैक्स से लेकर यूरिन शुल्क पर तंज
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि टॉयलेट सीट टैक्स, समोसा जांच और जंगली मुर्गा प्रकरण से लेकर दिसंबर के अंत में नगर निगम शिमला ने यूरिन शुल्क पर इस साल को खत्म किया. उन्होंने कहा कि सरकार जेंडर इक्वलिटी के नाम पर महिलाओं का शुल्क माफ करने की बजाय पुरुषों को भी शुल्क लगा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य भर में बेहद हास्यापद स्थिति पैदा हुई है.
कांग्रेस सरकार कर रही वादाखिलाफी- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले साल में अनुभव कम होने की वजह से गलत फैसला हो सकते हैं, लेकिन दूसरे साल में भी इसी तरह के फैसले होते रहे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के फैसलों में परिपक्वता नजर नहीं आती है. जयराम ठाकुर ने कहा कि साल के पहले ही दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रेस वार्ता कर लोगों से बिजली सब्सिडी सरेंडर करने की अपील कर रहे हैं, जबकि सत्ता में आने से पहले 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की बात कही गई थी. जयराम ठाकुर ने इसे कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी करार दिया.
इसे भी पढ़ें: कौन हैं हिमाचल के चिल्ड्रन ऑफ स्टेट? जिन्हें 15 दिनों के टूर पर ले जा रही सुक्खू सरकार