Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा में विधानसभा चुनाव कांग्रेस की उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा, जहां एग्जिट पोल में कांग्रेस की बहुमत के साथ सरकार बनती हुई दिखाई जा रही थी. वहां भाजपा ने लगातार तीसरी बार बहुमत लेकर सत्ता हासिल कर ली.


इस पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए. हाल ही में एक निजी टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर ईवीएम पर सवाल खड़े हो रहे हैं, तो चुनाव आयोग को शंका दूर करनी चाहिए. साथ ही यह भी कहा कि देश में बैलट पेपर पर चुनाव करवाए जाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के इसी बयान पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है.


जनमत का अपमान कर रहे CM सुक्खू- जयराम ठाकुर 


मंडी में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके सभी 40 विधायक ईवीएम से चुनाव के बाद ही चुनकर आए हैं. इसके बाद वे राज्य के मुख्यमंत्री भी बने हैं. ऐसे में वे ईवीएम की ही विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने सियासी आकाओं को खुश करने के लिए गैर जिम्मेदाराना और लोकतांत्रिक बयान दे रहे हैं. राज्य में एक चुने हुए मुख्यमंत्री को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. यह बेहद शर्मनाक है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री लोकतंत्र, जनादेश और जनमत का अपमान कर रहे हैं.


कांग्रेस की हार का कारण सफेद झूठ बोलना- जयराम


पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की हार का कारण इसका सफेद झूठ बोलना है. कांग्रेस बार-बार झूठ बोलने का काम करती है. कांग्रेस की हार का कारण देशभर में कांग्रेस की राज्य सरकारों का प्रदर्शन भी है. कांग्रेस की जहां-जहां सरकार है, वहां प्रदेश हित की बजाय स्वार्थ के लिए काम किया जा रहा है. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की सत्ता हासिल करने के लिए जनता से झूठ कहा और झूठी गारंटियां दी. जिन झूठी गारंटियों ने कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में जीत दिलाई, उन्हीं झूठी गारंटियों की वजह से कांग्रेस हरियाणा का चुनाव हार गई. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस की सच्चाई जानती है और इसी का सबक जनता ने कांग्रेस को सिखाया है.


ये भी पढ़ें-


शिमला के बाजारों में वेंडिंग जोन पर ब्लू लाइन लगाने का काम शुरू, संजौली को लेकर मेयर ने क्या कहा?