Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ मुख्य संसदीय सचिवों को बचाना ही रह गया है.
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद भी अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं. इस सबके बीच हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो गारंटियां दी थी, वह भी अब भुलाई जा चुकी हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल से जनता बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का CM सुक्खू पर निशाना
जयराम ठाकुर ने मंडी में कहा कि हिमाचल प्रदेश सिर्फ सत्तापक्ष का ही नहीं है. यह राज्य सभी का है और इसकी चिंता भी सभी को है. उन्होंने कहा कि राज्य में खराब आर्थिक हालात को लेकर जितना सत्तापक्ष चिंतित है, उतना विपक्ष भी चिंतित है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस सबसे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को कोई फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस सरकार का ध्यान फिजूलखर्ची पर है. वे सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में भी भाजपा सरकार रहते हुए किसी सरकारी विभाग की संपत्ति को अटैच नहीं किया गया और न ही कभी निजी हाथों में सरकारी उपक्रम सौंपे गए. मौजूदा कांग्रेस सरकार चाहे, तो इसकी जांच करा ले. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार का ध्यान तो विकास की तरफ है ही नहीं.
इशारों ही इशारों में बताया अनुभवहीन
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इशारों ही इशारों में अनुभवहीन भी करार दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश की स्थिति में पहुंचा है, उसके पीछे की एक बड़ी वजह अपरिपक्व नेतृत्व भी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार में आनन-फानन में फैसले लिए जा रहे हैं. इससे आर्थिक संकट पैदा हो रहा है और कांग्रेस पार्टी में अंदर की लड़ाई बढ़ रही है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में ऐसे राजनीतिक हालात पैदा हो गए हैं कि अगर सरकार गिरेगी तो उसके पीछे वजह भी राजनीतिक ही होगी. जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश को नीलाम करने पर तुली हुई है. सरकार के कार्यप्रणाली से हर वर्ग बुरी तरह परेशान हो चुका है.
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र-झारखंड के नतीजों से पहले शिमला बनेगा कांग्रेस का 'पावर' सेंटर! जानें वजह