Maharashtra Assembly Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से बीजेपी उत्साहित है. बीजेपी के कार्यकर्ता देश भर में जीत का जमकर जश्न मना रहे हैं. हिमाचल की राजधानी शिमला में भी जश्न मनाया गया. जीत की खुशी में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े. माहौल जय श्री राम और भारत माता के जयकारे से गूंज उठा. कार्यकर्ताओं ने लड्डू खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. जश्न मनाने में बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी पीछे नहीं रहे.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र में विकास, सुशासन और सशक्त नेतृत्व के भरोसे की जीत हुई है. महाराष्ट्र ने कांग्रेस को नकार कर महायुति को जनादेश दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की देवतुल्य जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि झारखंड की जनता ने भी कांग्रेस को खारिज कर दिया. जयराम ठाकुर ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की ऐतिहासिक जीत पर शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
महाराष्ट्र की जीत का हिमाचल बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
बीजेपी के वरिष्ठ नेता गणेश दत्त ने महाराष्ट्र की जीत को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि देश को बीजेपी नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है. महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत ऐतिहासिक है. बता दें कि 288 सदस्यों वाली विधानसभा में 236 सीटों पर महायुति गठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है.
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भी बीजेपी को फतह नसीब हुई है. नौ में से छह विधानसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. हालांकि झारखंड में बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिला. लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली जीत ने देश भर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर दिया. रविवार को हिमाचल प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जनकर नारेबाजी भी की.
हिमाचल BJP ने की नई संगठनात्मक नियुक्ति, 5 नेताओं को नए मंडल गठन का जिम्मा