Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने आयकरदाताओं के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की छूट को खत्म किया है. इसके बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर भी कई अन्य सब्सिडी को बंद करने की तैयारी की खबरें खूब तैर रही हैं. इसका फायदा विपक्षी पार्टी भी जमकर उठाने की कोशिश में जुटी है. 


इस बीच ​विपक्ष की ओर से आने वाले वक्त में कई अन्य सब्सिडी बंद करने की तैयारी के आरोप प्रदेश सरकार पर लगाए जा रहे हैं. 


जयराम ठाकुर का पलटवार 


हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. इसकी वजह से ही कांग्रेस सत्ता में भी आई. बिजली मुफ्त देने की बात तो दूर की बात है. अब वह सब्सिडी भी छीन ली गई है, जो तत्कालीन बीजेपी सरकार के दौरान जनता को दी गई थी. 


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले वक्त में कई अन्य सुविधाओं को छीनने की तैयारी भी सरकार कर रही है. सोशल मीडिया पर भी जोर-शोर से यह बात चल रही है कि सरकार महिलाओं को एचआरटीसी में किराए की आधी छूट को खत्म करने जा रही है. सरकार के निशाने पर पीडीएस भी है. गौरतलब है कि पीडीएस यानी पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत राशन कार्डधारकों को सस्ता राशन उपलब्ध कराया जाता है.


पहली बार आई ऐसी सरकार- जयराम ठाकुर 


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से सिर्फ और सिर्फ योजनाओं को बंद करने लगी हुई है. हिमाचल प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है, जब सरकार नई सुविधा देने की बजाय पुरानी सुविधाओं को छीनने का काम कर रही है. 


उन्होंने कहा कि सरकार लोगों का हक छीन रही है. सरकार तानाशाही से नहीं चलाई जा सकती. सरकार को जनविरोधी रवैया बदलना होगा. सत्ता में आते ही पहले हजारों संस्थाओं को बंद किया गया और लोगों को परेशानी में धकेलना का काम किया गया. अब भी सरकार इसी लाइन पर आगे चल रही है. प्रदेश में विकास ठप पड़ा हुआ है.


Himachal: 'जनता ने नाकाम की सुक्खू सरकार गिराने की साजिश', CM के प्रधान मीडिया सलाहकार का BJP पर आरोप