Himachal Pradesh: सीमेंट प्लांट विवाद सुलझाने के लिए जयराम ठाकुर की सरकार को सलाह, जानिए-पूरा मामला
Himachal Pradesh Cement Plant Dispute: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, सीमेंट प्लांट बंद होने से हजारों लोगों के रोजगार पर संकट है. बीच का रास्ता निकाल कर इसे सुलझाना चाहिए.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सीमेंट प्लांट विवाद (Cement Plant Dispute) को 47 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है. अब तक विवाद सुलझता नजर नहीं आ रहा है. माल-भाड़े को लेकर अदानी समूह और ट्रक ऑपरेटर यूनियन में बात समन्वय स्थापित नहीं हो पा रहा है. दोनों पक्षों में समन्वय स्थापित करने के लिए सरकार (Himachal Pradesh government) भी लगातार कोशिश कर रही है. दोनों पक्षों के बीच सरकार की मध्यस्थता की कोशिश के साथ कई दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन इसका रास्ता नहीं निकल पा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष की सरकार को सलाह
इस बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) ने सरकार को मामले में और अधिक गंभीरता बरतने की सलाह दी है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह मामला अदानी समूह और ट्रक ऑपरेटर यूनियन से जुड़ा हुआ है, लेकिन सरकार को इस मामले में और अधिक गंभीरता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार और ज्यादा ध्यान देकर मामले को सुलझा सकती है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सीमेंट प्लांट बंद होने की वजह से हजारों लोगों के रोजगार पर संकट आ खड़ा हुआ है. साथ ही अदानी समूह को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीच का रास्ता निकाल कर इस विवाद को सुलझाना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विवाद को सुलझाने में पहले ही देरी हो चुकी है. अब और अधिक देरी नहीं की जानी चाहिए.
जयराम ने दी गंभीरता बरतने की सलाह
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मामले में बीजेपी पर राजनीति करने के आरोप लगाए थे. साथ ही यह भी कहा था कि अगर मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और बीजेपी के अन्य नेता अदानी समूह से बात करें तो हल निकल सकता है. कांग्रेस की इस बात का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार को मामले में गंभीरता बरतने की सलाह दी.
माल-भाड़े को लेकर बना है गतिरोध
हिमाचल प्रदेश में अदानी समूह के दो सीमेंट प्लांट हैं. 16 सितंबर 2022 को ही अदानी समूह ने अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट प्लांट का अधिग्रहण किया है. दिसंबर महीने से अदानी समूह और ट्रक ऑपरेटर यूनियन के बीच सीमेंट की ढुलाई के भाड़े को लेकर गतिरोध बना हुआ है. अदानी समूह 6 रुपए प्रति टन में ढुलाई चाहता है, जबकि ट्रांसपोर्ट यूनियन 11.41 रुपए प्रति टन माल भाड़े की मांग कर रहे हैं. इस गतिरोध की वजह से सीमेंट प्लांट 16 दिसंबर 2022 से बंद पड़े हैं.