Mahadev App Scam: जयराम ठाकुर का भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप, कहा- 'महादेव ऐप घोटाले से की हिमाचल चुनाव की फंडिंग'
Mahadev App Scam News: पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए महादेव ऐप घोटाले से जो पैसा इकट्ठा हुआ, उसे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की फंडिंग की गई.
Himachal Pradesh News: तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खेमे में खुशी की लहर है. हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी जमकर इस जीत का जश्न मना रही है. सोमवार को शिमला (Shimla) में पत्रकार वार्ता करते हुए हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को दिया. उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी का मैजिक है, जो साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कायम रहेगा. साथ ही जयराम ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी बड़ा आरोप लगाया.
जयराम ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए महादेव ऐप घोटाले से जो पैसा इकट्ठा हुआ, उसे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की फंडिंग की गई. उन्होंने कहा कि महादेव ऐप से विधानसभा चुनाव में फंडिंग के तार जुड़े हुए हैं. हालांकि, उन्होंने अभी स्पष्ट किया कि यह अभी जांच का विषय है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसी बात की चर्चा है. उन्होंने कहा कि जांच में यह जरूर सामने आएगा कि इसके तार हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की फंडिंग से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि देशभर में कांग्रेस छत्तीसगढ़ मॉडल का प्रचार करती रही, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की बुरी हार हुई. हालत यह रहे कि उनके उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और अन्य आठ मंत्रियों की हार हो गई.
'अन्य राज्यों में नहीं चला कांग्रेस का झूठा प्रचार
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार किया जा रहा था कि हिमाचल प्रदेश में दी गई सभी 10 गारंटी पूरी कर दी गई है, जबकि ऐसा वास्तविकता में नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से झूठ बोलना चाहा, लेकिन जनता ने यह झूठ स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार ने कोयला घोटाला, गोबर घोटाला, शराब घोटाला और महादेव ऐप घोटाले का मॉडल पेश किया है. उन्होंने कहा कि गूगल पर 508 टाइप करते ही सारी सच्चाई सामने आ जाती है.
ये भी पढ़ें- Shimla Road Accident: हिमाचल के शिमला में बड़ा सड़क हादसा, खाई में जा गिरी पिकअप, छह लोगों की मौत