Himachal Pradesh News: जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर झूठ बोलकर सत्ता हासिल करने का लगाया आरोप, बोले- '10 महीने में....'
Himachal Pradesh Politics: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'सीएम ने जो घोषणा की है वह पूरी नहीं हो सकी हैं, प्रभावित क्षेत्रों में लोग टेंट में रहने को मजबूर हैं.'
Jairam Thakur Seraj Visit: मानसून के बाद हिमाचल प्रदेश में सर्दियां के मौसम ने दस्तक देनी शुरू कर दी है, सुबह और शाम के वक्त ठंड बढ़ रही है. हालांकि हिमाचल प्रदेश में सियासी तपिश कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश के पूर्व मुख्ममंत्री जयराम ठाकुर अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज पहुंचे. यहां उन्होंने अपने संबोधन में हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने आरोप लगाता हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले झूठ बोलकर सत्ता हासिल की और अब अपने वादे पूरे करने में नाकाम है.
हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सरकार सिर्फ अपनी चहेतों का घर भरने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है, लेकिन मुख्यमंत्री के पास बताने के लिए एक भी उपलब्धि नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिराज में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अब आपदा का रोना रो रही है. केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश सरकार की भरपूर मदद की. बावजूद इसके राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को धन्यवाद तक नहीं दिया.
कांग्रेस नेताओं पर आलाकमान का दबाव
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर शायद आलाकमान का दबाव है. इसी वजह से वह केंद्र सरकार का आभार व्यक्त नहीं कर पा रहे है. जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष का दायित्व आम जनता की आवाज सरकार तक पहुंचना है और यह काम भारतीय जनता पार्टी बखूबी कर रही है. उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान भी बीजेपी ने सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाई और सरकार का साथ दिया.
जयराम ठाकुर का सरकार पर आरोप
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद चल रहे राहत एवं बचाव कार्य पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आपदा में जो घोषणा की, वह पूरी नहीं हो सकी है. राहत राशि बढ़ाने की बात तो की गई, लेकिन क्या यह राशि प्रभावितों को मिली? जयराम ठाकुर ने कहा कि लोग अभी भी तंबू में रहने को मजबूर हैं. सर्दियों का मौसम आ रहा है. ठंड बढ़ रही है और लोग अब भी अपना स्थाई समाधान और ठिकाना ढूंढने में लगे हुए हैं. जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि जिन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक जीते हैं, केवल वहीं रिव्यू मीटिंग हो रही है. बीजेपी विधायकों के क्षेत्र में अधिकारियों को मीटिंग न करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
जयराम ठाकुर ने प्रभावितों की निजी बचत से की सहायता
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में वादा किया कि क्षेत्र में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षा को पूरा करना हमारी प्रतिबद्धता है. एक वक्त था, जब सिराज विधानसभा क्षेत्र के गांव में सड़क तक नहीं होती थी. उनके परिवार के लोगों को खुद पैदल ही ऊपर चल कर जाना पड़ता था, लेकिन अब उनके सरकार के प्रयासों से इलाके में काम हुआ है. इस दौरान जयराम ठाकुर ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और परिजनों से मिलकर निजी बचत से 25-25 हजार रुपए की वित्तीय मदद भी की. जयराम ठाकुर ने कहा कि वह आम जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करते रहेंगे.