Himachal Politics: जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना, 'अगर मैं डलहौजी के किसी होटल में रात में...'
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के एक बीजेपी नेता की दुकान पर छापा मारा गया है.
Himachal Pradesh Latest News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जब हमारी पार्टी के उम्मीदवार किसी होटल में चाय पीने जाते हैं तो वहां छापा मारा जाता है. अगर मैं डलहौजी के होटल में रुकता हूं तो वहां 4-5 दिन बाद छापा पड़ता है. मेरे निर्वाचन क्षेत्र के एक पार्टी नेता की दुकान पर छापा मारा गया है. वे (कांग्रेस) इतने नीचे गिर गए हैं.
इससे पहले जयराम ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि अभी देश में चुनाव चल रहे हैं. लेकिन, देशवासियों ने तय कर लिया है कि अबकी बार 400 पार. अभी चुनावी परिणाम आने में लंबा समय है. लेकिन, दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों में होड़ मची है कि शपथ ग्रहण के बाद नरेंद्र मोदी सबसे पहले उनके देश में आएं. उन्होंने कहा था कि यह देश की राजनीति में पहली बार हो रहा है कि किसी नेता के प्रति समय के साथ-साथ भरोसा बढ़ता जा रहा है. प्रो-इनकम्बेंसी की लहर चल रही है.
'पीएम मोदी ने अपना संपूर्ण जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया'
जयराम ठाकुर ने आगे कहा था कि हर बार के चुनाव में देश के लोग नरेंद्र मोदी को और ज्यादा स्नेह और समर्थन देते जा रहे हैं. पीएम मोदी ने अपना संपूर्ण जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया है. देश के लोग आज सोचते हैं कि ऐसा नेतृत्व हमें पहले क्यों नहीं मिला. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कहते हैं कि चलते संस्थान बंद करना भी हिम्मत का काम है. 10 हजार युवाओं को एक झटके में नौकरी से निकाल दिया. इसी चौड़ा मैदान में हजारों युवा महीनों तक बर्फ और बरसात में अनशन करते रहे. अपनी नौकरी के परिणाम जारी करने के लिए इस चौड़ा मैदान पर महीनों डेरा डाला. लेकिन, सरकार ने धरना देने पर ही रोक लगा दी.
ये भी पढ़ें- आपदा राहत राशि पर हिमाचल की सियासत गर्म, कांग्रेस ने PM मोदी के बयान पर किया पलटवार