कांग्रेस पर भड़के जयराम ठाकुर, लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप, CM सुक्खू को लेकर कह दी ये बात
Himachal Pradesh News: जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को चलाने के लिए कर्ज की जरूरत पड़ती है. हर सरकार कर लेने का काम करती है, लेकिन मौजूदा सरकार लोगों को गुमराह कर रही है.
Jairam Thakur Attacks On CM Sukhu: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस (Congress) सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को श्रीलंका (Sri Lanka) की अर्थव्यवस्था की तरह बताना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) को इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को उनके करीबी लोग गुमराह करने का काम कर रहे हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को चलाने के लिए कर्ज की जरूरत पड़ती है. हर सरकार कर लेने का काम भी करती है, लेकिन मौजूदा सरकार लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार के सत्ता छोड़ते वक्त हिमाचल प्रदेश पर कुल 69 हजार 600 का कर्ज था, लेकिन मुख्यमंत्री आंकड़ा कभी 75 हजार करोड़ तो कभी देनदारियों के साथ 91 हजार करोड़ पर बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन आंकड़ों के जरिए सरकार जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.
'बेवजह अर्थव्यवस्था का रोना न रोएं सीएम सुक्खू'
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार गो स्लो सरकार है. इस सरकार में हर काम को धीरे-धीरे किया जाता है. सरकार बेवजह अर्थव्यवथा का रोना रो रही है. सरकार को हिमाचल प्रदेश का विकास आगे बढ़ाने के बारे में विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही आयुष्मान भारत को स्लो डाउन करने का काम किया गया और साथ ही हिम केयर योजना के पैसे भी रोक दिए हैं.
ठेकेदारों को भी परेशान कर रही कांग्रेस सरकार: जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि मौजूदा सरकार में ठेकेदारों को भी परेशान करने का काम किया जा रहा है. कई ठेकेदारों पर कांग्रेस की सदस्यता लेने का दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार में कांग्रेस-बीजेपी के ठेकेदारों की अलग-अलग क्लास बनाकर उनके बिल रोकने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह से हिमाचल प्रदेश में एक गलत परंपरा को जन्म दिया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अर्थव्यवस्था का रोना रोकर विकास आगे बढ़ाने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में अमेरिका से लाए जाएंगे पौधे, प्लम के साथ आड़ू-खुमानी के प्लांट होंगे इंपोर्ट