Himachal Pradesh Politics: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने CM सुक्खू से फोन पर की बात, दे दी ये हिदायत
Jairam Thakur Calls CM Sukhu: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र सिराज के छतरी में भी कॉलेज बंद कर दिया गया. इस कॉलेज का भवन निर्माण का काम पूरा हो चुका था.
Jairam Thakur Attacks On CM Sukhu: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने फोन पर बात की. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार जिस तरह संस्थानों को बंद करने का काम कर रही है, वह गलत है. सरकार को अब संस्थान बंद करने का काम रोक देना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस (Congress) सरकारी संस्थानों को बंद कर रही है, इससे प्रदेश भर में सही संदेश नहीं जा रहा. उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में 20 कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया है. यह फैसला बेहद निराशाजनक है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र सिराज के छतरी में भी कॉलेज बंद कर दिया गया. इस कॉलेज का भवन निर्माण का काम पूरा हो चुका था. भवन का शिलान्यास किया गया था और साथ ही बजट का प्रावधान पूरा होने के साथ जमीन भी दे दी गई थी. कॉलेज में बीते एक साल से 60 बच्चे पढ़ाई भी कर रहे थे.
'गलत कदम उठा रही कांग्रेस सरकार'
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे अपने इस निर्णय को रिव्यू करें, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार के वक्त खोले गए संस्थान जनता की मांग पर खोले गए थे. जहां लोगों ने मांग की थी, केवल वही संस्थान खोले गए. ऐसे में कांग्रेस सरकार अब संस्थानों को बंद कर गलत कदम उठा रही है. उन्होंने कांग्रेस सरकार के इस कदम को जनविरोधी करार दिया.
जनता आंदोलन करने के लिए होगी मजबूर: जयराम ठाकुर
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थानों को बंद करने का जवाब सरकार को जनता को देना होगा. उन्होंने कहा कि अगर यह खेल इसी तरह चलता रहा, तो जनता के पास सिर्फ आंदोलन का रास्ता ही बचेगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार हर दूसरे दिन कैबिनेट की बैठक बुला रही है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक बुलाना मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि सरकार अब बैठक बीच में कोई जनहित के निर्णय ही लेगी.
ये भी पढ़ें- HP Road Accident: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा, 1 लड़की की मौत, 40 घायल