(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'मुख्यमंत्री की वजह से निर्दलीय विधायकों को देना पड़ा इस्तीफा', जयराम ठाकुर ने CM सुक्खू को बताया 'तानाशाह'
Himachal Pradesh Politics: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को तानाशाह करार दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की वजह से तीनों निर्दलीय विधायकों को इस्तीफा देना पड़ा.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होना है. उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर जमकर हमला साध रहे हैं. जहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक ओर तीनों पूर्व निर्दलीय विधायकों पर बीजेपी की राजनीतिक मंडी में बिकने के आरोप लगा रहे हैं.
तो वहीं, दूसरी ओर बीजेपी मुख्यमंत्री को तानाशाह बता रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को तानाशाह करार दिया. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री की वजह से ही तीनों निर्दलीय विधायकों को इस्तीफा देना पड़ा.
CM सुक्खू पर सत्ता के दुरुपयोग के आरोप
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में जिस तरह के राजनीतिक हालात पैदा हुए हैं, उसके दोषी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं. उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ उनके ही मंत्री, विधायक और पार्टी के नेता खड़े हुए हैं.
निर्दलीय विधायकों को भी मुख्यमंत्री की तानाशाही की वजह से इस्तीफा देना पड़ा. जनता मुख्यमंत्री की तानाशाही को स्वीकार नहीं करना चाहती. जयराम ठाकुर ने दावा किया कि तीनों सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर सत्ता के दुरुपयोग करने के भी आरोप लगाए.
जयराम ठाकुर ने CM सुक्खू को घेरा
जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले तो हजारों सरकारी संस्थान बंद करने का काम किया. 10 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद भी जब मुख्यमंत्री का मन नहीं भरा, तो उन्होंने अपने ही 'खास लोगों' को सरकार में एडजस्ट करने का काम किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार में अपने ही विधायकों का अपमान किया जाता है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जनहित के काम रूकवाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का डेढ़ साल का कार्यकाल तानाशाही से भरा हुआ रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि जनता कांग्रेस सरकार को उपचुनाव में सबक सिखाने वाली है.
ये भी पढ़े: इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल में आखिरी दिन मची धूम, मालरोड पर 300 से ज्यादा महिलाओं ने डाली महानाटी