(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लोकसभा चुनाव के बाद अब हिमाचल में कांग्रेस की बढ़ेगी टेंशन? जयराम ठाकुर ने किया बड़ा दावा
Himachal Pradesh News: जयराम ठाकुर ने कहा कि यहां सभी विकास कार्य बीजेपी की पूर्व सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा ही संभव हो सका. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाली नही है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है. जल्द ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने वाली है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब बीजेपी की सरकार बनेगी, तब एक बार फिर विकास रफ्तार पकड़ेगा. उप चुनाव में जो मुकाबला होने जा रहा है, वह बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ धरतीपुत्र और बाहरी के बीच में होगा, इसमें आपको लोकल उम्मीदवार को जिताना है.
जयराम ठाकुर ने कहा, "सुक्खू सरकार सभी मोर्चे पर फेल है. सरकार झूठी गारंटियां और झूठे वादे करके सत्ता में आई और सत्ता में बने रहने के लिए भी सिर्फ झूठ का सहारा लिया जा रहा है. सरकार के झूठ की वजह से प्रदेश के लोगों ने सुक्खू सरकार को नकार दिया है."
उन्होंने दावा करते हुए कहा, "लोकसभा चुनाव के नतीजों ने प्रदेश की कुल 68 में 61 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को बढ़त दे दी है. मुख्यमंत्री को लोकसभा चुनाव के दौरान अपने हल्के में भी बढ़त नहीं मिली. चुनाव में मुख्यमंत्री अपने हलके नादौन में ही चुनाव हार गये हैं. हिमाचल प्रदेश के लोगों ने सुक्खू सरकार की जनविरोधी नीतियों को खारिज कर दिया है."
पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर ने आगे कहा, "हिमाचल में दो बड़े प्रोजेक्टों को केंद्र की बीजेपी सरकार ने दिया है. इसमें एक बल्क ड्रग पार्क और दूसरा मेडिकल डिवाइस पार्क है, जो नालागढ़ में स्थापित हो रहा है. इसमें केंद्र सरकार 300 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. यह हिमाचल के प्रति पीएम मोदी के प्यार को दिखाता है."
जयराम ठाकुर ने कहा "यहां सभी विकास कार्य बीजेपी की पूर्व सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा ही संभव हो सका. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाली नही है."
ये भी पढ़ें
हिमाचल उपचुनाव में 13 प्रत्याशी आमने-सामने, देहरा में CM सुक्खू की पत्नी का किससे मुकाबला?