Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पूर्व जयराम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मस्जिद में अवैध निर्माण के लिए पूर्व भाजपा सरकार के वक्त 12 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है. 


जयराम ठाकुर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिरुद्ध सिंह अपनी कुर्सी बचाने के लिए अब झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली से अनिरुद्ध सिंह को कुर्सी से हटाने के फरमान हो गए हैं. ऐसे में अब वह निराधार बयानबाजी कर रहे हैं.


जयराम ठाकुर बोले- अब झूठ बोल रहे हैं मंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिरुद्ध सिंह ने खुद सदन में खड़े होकर कहा कि मस्जिद में अवैध निर्माण हुआ है. यही नहीं, उन्होंने सदन में यहां तक भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में रोहिंगिया मुसलमान आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं. सुक्खू सरकार उनसे आधारहीन बयान दिलवाकर डैमेज कंट्रोल करवाना चाहती है. उनसे अनर्गल आरोप लगावाए जा रहे हैं. 


अब कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह भाजपा के सिर पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के सभी आरोपों तथ्यहीन बताया और कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामी छुपाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है. मुख्यमंत्री, सरकार के मंत्री और कांग्रेस पार्टी सभी संजौली मस्जिद प्रकरण में पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं.






कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने क्या कहा?
गुरुवार दोपहर राज्य सचिवालय में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के समय मस्जिद के अधिकारियों को योजना शीर्षक- वीकेवी- 2019/774 के तहत दो लाख रुपये दिए थे. उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान मस्जिद के लिए लाखों रुपये की वित्तीय मदद दी. 


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही रेहड़ी-फड़ी लगाने के लिए नीति लाएगी. प्रवासियों के प्रदेश आने पर उनकी जांच पड़ताल सही ढंग से हो इसके लिए मुख्यमंत्री और विधानसभा के अध्यक्ष मिलकर एक नए संस्थान को बनाने पर विमर्श करेंगे.