'सुक्खू सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता', जयराम ठाकुर का दावा, क्या हिमाचल में खेला होगा?
Himachal Pradesh News: हिमाचल में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. इस बीच राज्य में विधानसभा का बजट सत्र भी चल रहा है. सदन की कार्यवाही को बुधवार 11 बजे तक स्थगित किया गया.
!['सुक्खू सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता', जयराम ठाकुर का दावा, क्या हिमाचल में खेला होगा? Jairam Thakur claims even God can not save Sukhvinder Singh Sukhu government 'सुक्खू सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता', जयराम ठाकुर का दावा, क्या हिमाचल में खेला होगा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/0a1a29d0b991de6ef2316d0ff252bd5f1709024122648129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajya Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है. शाम पांच बजे के बाद इसके परिणाम घोषित होने हैं. राज्यसभा चुनाव के साथ हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र भी चल रहा है. बजट सत्र में भोजन अवकाश से पहले विपक्ष ने जब स्पीकर से कटौती प्रस्ताव पर डिवीजन मांगा, तो स्पीकर ने इससे इनकार कर दिया. वॉइस वोट हुआ और कटौती प्रस्ताव गिरा दिया. भोजन अवकाश की घोषणा कर दी. विपक्ष ने स्पीकर के इस रवैया पर नाराजगी जाहिर की.
'अपनी सरकार से नाराज हैं कांग्रेस विधायक'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वह स्पीकर का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन जब विपक्ष ने कट मोशन पर डिवीजन मांग रहा था, तो उन्हें डिवीजन देना था. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में स्थिति बेहद खराब है. मुख्यमंत्री अपने ही विधायकों का विश्वास हो चुके हैं. ऐसे में उन्हें अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है. सभी विधायकों में नाराजगी और निराशा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार बहुमत की तरह से अल्पमत की तरफ बढ़ रही है.
इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता- जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही जब भोजन अवकाश के बाद शुरू हुई, तो विपक्ष ने दोबारा हंगामा किया. विपक्ष ने वोटिंग कटौती प्रस्ताव पर डिवीजन न देने को लेकर सवाल खड़े किए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने स्पीकर से बोलने का समय मांगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता है. इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने सत्तापक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. सत्तापक्ष के सदस्य भी अपनी सीट पर खड़े हो गए और हिमाचल प्रदेश विधानसभा में खासा हंगामा हो गया. इसके बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. अब हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में सभी को राज्यसभा चुनाव परिणाम आने का इंतजार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)