Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साल 2027 तक राज्य को आत्मनिर्भर और साल 2032 तक देश का नंबर वन राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री अलग-अलग मंचों से अपने इस लक्ष्य का उल्लेख करते हुए नजर आते हैं. अब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री के इन बड़े दावों पर सवाल खड़े किए हैं.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री हर दिन एक नए झूठ के सहारे आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री जो कहते हैं, वह कर ही नहीं पाते.
हर महीने लोन लेना बना सुक्खू सरकार का रूटीन- जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के आर्थिक हालात सभी के सामने हैं. केंद्र सरकार के सहयोग के बिना राज्य सरकार वेतन और पेंशन तक का भुगतान नहीं कर सकती है. ऐसे में भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कह रहे हैं कि साल 2027 तक हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर राज्य बन जाएगा. मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि वह इस लक्ष्य को कैसे हासिल करेंगे.
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार हर महीने क्षमता से ज्यादा लोन ले रही है और लोन लेने के इस मॉडल पर ही राज्य सरकार लगातार आगे बढ़ रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हर महीने सरकार एक हजार करोड़ रुपए का लोन ले लेती है. यह सरकार का रूटीन बन गया है.
सुक्खू सरकार के पास 'जनता पर टैक्स लादो' मॉडल- जयराम
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस सरकार जिस ढर्रे पर चल रही है, वह 'जनता पर टैक्स लादो' का मॉडल है. यह मॉडल न तो जनहित में है और न ही किसी तरह से व्यावहारिक है. मुख्यमंत्री को प्रदेश के लोगों पर टैक्स लाने का काम बंद करना चाहिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने से भी बाज आना चाहिए.
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बड़े और कड़े फैसलों की शुरुआत अपनी सरकार से ही करनी चाहिए, जिसकी बात पर लगातार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को CM सुखविंदर सुक्खू का पत्र, हिमाचल के लिए उठाई अहम मांग