Himachal Lok Sabha Elections: BJP के पोस्टर से जयराम ठाकुर की तस्वीर गायब? पूर्व CM ने दिया ऐसा जवाब, खुद ही सुन लीजिए
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि बीजेपी पूरी गंभीरता से चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस नेे अपने नेता को जलील करने मैदान में उतारा है.
Himachal Pradesh News: कांग्रेस ने बीजेपी के पोस्टर में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) की फोटो न होने का दावा किया है तो जयराम ठाकुर ने खुद उसका जवाब दिया है. जयराम ने कहा, ''वह मेरी फोटो क्यों ढूंढ रहे हैं. पोस्टर में मेरी फोटो हो या ना हो हिमाचल प्रदेश में बीजेपी चारों सीटों पर चुनाव जीतेगी.''
जयराम ठाकुर ने कहा, ''वो पता नहीं क्यों उन चीजों को ढूंढना चाह रहे हैं. हमारी फोटो पोस्टर पर हो या न हो, वो महत्वपूर्ण विषय नहीं है, लेकिन हम गंभीरता के साथ सभी चार सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस सभी चारों सीटें हारेगी. मंडी की सीट भी हारेगी, मेरी फोटो हो या न हो, बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत चुनाव जीतेंगी.''
Shimla, Himachal Pradesh: BJP leader Jai Ram Thakur says, "Whether my photo is on the poster or not is not a significant issue, but we are contesting the election very seriously in all four seats, and the Congress party will lose on all four seats, including in Mandi" pic.twitter.com/OiHeE9SrE6
— IANS (@ians_india) May 15, 2024
अपने नेता को जलील करने कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी- जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना रनौत ने मंगलवार को पर्चा दाखिल कर दिया जिनके सामने कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है. जयराम ठाकुर, कंगना रनौत और अनुराग ठाकुर समेत सभी बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा, ''कांगड़ा सीट से कांग्रेस ने एक ऐसा नेता को खड़ा कर दिया है कि वे खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं. उनकी मदद नहीं कर रहे बल्कि जलील करने और परेशान करने के लिए चुनाव लड़ा रहे हैं. मंडी सीट पर भी यही हाल है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जी सबको निपटाना चाह रहे हैं. आने वाले समय में कौन निपटता है देखा जाएगा.''
उधर, जयराम ठाकुर ने कहा कि एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी मोदी जी ने देश में सभी वर्गों का खास ख्याल रखा है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस है जो झूठी गारंटियां देती है और जनता से सुविधाएं छिनने का काम कर रही है. हिमाचल की कांग्रेस सरकार जो वादा करती है वह कभी पूरा नहीं करती. कई उदाहरण है जिसे यह सिद्ध होता है कि इस सरकार की नीयत में ही खोट है.
ये भी पढ़ें- '10 दिन में करूंगा भू-माफिया का खुलासा', किस नेता पर CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साधा निशाना?