Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी हैं. रविवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के अध्यक्षता में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. बैठक शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा.


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "इन दिनों राज्य में हालात बेहद खराब बने हुए हैं. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने पांच लाख रोजगार देने का वादा किया था, अब स्थिति यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के वक्त शुरू की गई भर्तियों का परिणाम निकालकर ही सरकार वाहवाही बटोरने की कोशिश कर रही है. दो साल में युवाओं को बमुश्किल कोई रोजगार मिला है."


जयराम ठाकुर ने कहा कि आम जनता पर लगातार सरकार की ओर से बोझ डालने का काम किया जा रहा है. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जो गारंटी दी थी, उसकी कोई बात नहीं की जा रही. सरकार जनता को एक के बाद एक झटके दे रही है.


सुक्खू सरकार को बताया जनविरोधी 
जयराम ठाकुर ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार जनविरोधी सरकार है. राज्य सरकार एक के बाद एक जनविरोधी निर्णय ले रही है. ऐसे में आने वाले मानसून सत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सरकार को घेरने का काम करेंगे और जनविरोधी निर्णय को लेकर सरकार से जरूरी व गंभीर सवाल पूछे जाएंगे."


उन्होंने कहा, "बात चाहे डीजल पर वैट बढ़ाने की हो या फिर 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की योजना में बदलाव करने की, हर जगह आम आदमी पर बोझ डाला जा रहा है. हाल ही में हिम केयर योजना का लाभ प्राइवेट अस्पतालों से बंद कर दिया गया."


अपनों को फायदा पहुंचाने का लगाया आरोप
पूर्व सीएम ठाकुर ने कहा, "ग्रामीण इलाकों में मुफ्त पानी की योजना में भी सरकार ने बदलाव किया है. राज्य सरकार अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए तो खूब काम कर रही है, लेकिन जनहित की बारी आने पर सरकार के खजाने पर बोझ पड़ने लगता है."


ये भी पढ़ें


शिमला में हिमाचल बीजेपी विधायक दल की बैठक, मानसून सत्र में सुक्खू सरकार को घेरने की योजना तैयार