Himachal Diesel Price: डीजल के दाम बढ़ाने पर भड़के जयराम ठाकुर, सीएम सुक्खू से बोले- 'वापस लें अपना फैसला'
सीएम सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने डीजल पर तीन रुपए प्रति लीटर रेट में बढ़ोतरी कर दी है. इस पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आपदाग्रस्त प्रदेश पर आर्थिक बोझ डालने को गलत ठहराया है.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश की तबाही से उबर रही हिमाचल प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार ने करारा झटका दे दिया है. हिमाचल प्रदेश में डीजल (Diesel Price in Himachal) पर प्रति लीटर तीन रुपए प्रति लीटर में बढ़ोतरी कर दी गई है.
हिमाचल प्रदेश के राज्य एवं आबकारी के प्रधान सचिव भरत खेड़ा की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, अब डीजल पर प्रति लीटर 7 रुपए 40 पैसे की जगह 10 रुपए 40 पैसे वैट लगेगा. सरकार ने नए आदेशों में 13.9 फीसदी या 10 रुपए 40 पैसे प्रति लीटर वैट वसूलने के आदेश जारी किए हैं. इस पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर निशाना साधा है.
जयराम ठाकुर ने साधा निशाना
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह समय आपदाग्रस्त प्रदेश को राहत देने का है, उन पर आर्थिक बोझ डालने का नहीं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. आपदा की इस घड़ी में सभी लोग परेशान हैं. ऐसे में सरकार को उन्हें राहत देने के बारे में विचार करना चाहिए. आने वाले वक्त में जब हालात सामान्य होंगे, तब सरकार को इन विषयों पर विचार करना चाहिए. फिलहाल डीजल पर वैट बढ़ाने का यह सही समय नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डीजल के दामों का असर हर चीज पर पड़ेगा. डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ेगी और आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ेगा.
7 जनवरी को भी बढ़ाए थे दाम
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आते ही 7 जनवरी, 2023 को डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाया था. सरकार की ओर से इस बढ़ोतरी के बाद हिमाचल प्रदेश में डीजल के दाम अब करीब 90 लीटर तक पहुंच जाएंगे. इससे बड़े माल वाहनों की ढुलाई का खर्चा बढ़ेगा और इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर होगा. 7 जनवरी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाते हुए कहा था कि पूर्व भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश पर कर्ज का भारी भरकम बोझ छोड़ गई है. भाजपा ने चुनाव में फायदा लेने के लिए डीजल पर तीन रुपए वैट घटाया था. ऐसे में सरकार ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार प्रदेश की जनता को कड़े फैसलों के लिए तैयार रहने के लिए कहते आए हैं, लेकिन आपदा के बीच डीजल के दामों में बढ़ोतरी आम जनता की जेब पर बोझ डालने वाली है.