Himachal: हिमाचल विधानसभा के बाहर बैठे कोविड कर्मियों से मिले पूर्व CM जयराम, कहा- 'नहीं होने देंगे अन्याय'
Himachal Pradesh: जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना के समय में स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यकता थी, तो कोरोना कर्मियों को भर्ती किया गया था. कोरोना कर्मियों ने सभी कोरोना प्रभावितों की पूरी सेवा की.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. इस बीच कोरोना काल में अपनी जान दांव पर लगाकर मरीजों की सेवा करने वाले कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर बैठे हुए हैं. यह वही कर्मचारी हैं, जिन्होंने मुश्किल वक्त में सरकार का साथ दिया. संकट के दौर में सरकार का साथ देने वाले कर्मचारियों की नौकरी ही संकट में आ गई है. 30 सितंबर को इन कर्मचारियों को मिला एक्सटेंशन खत्म हो रहा है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदर्शन कर रहे कोरोना कर्मियों से मुलाकात की और उनके साथ अन्याय न होने देने का भरोसा दिलाया.
जयराम ठाकुर ने कहा "कोरोना जैसे कठिन समय में जब मरीजों के परिजन भी खौफजदा थे, उस समय इन कोरोना कर्मियों ने उनका साथ दिया. मुश्किल समय में इन वॉरियर्स से मरीजों को सेवा की. हालात इतने गंभीर हो चुके थे कि अंतिम संस्कार के लिए जब परिजन आगे नहीं आ रहे थे, तो इन कर्मियों ने अंतिम संस्कार तक भी किया. ऐसे में इन्हें नौकरी से निकाल देना बहुत बड़ा पाप है. उन्होंने कहा सरकार यह मनमानी नहीं कर सकती है." नेता प्रतिपक्ष ने मांग की है कि सरकार इन कोरोना वॉरियर्स की नौकरी को बहाल करे और जल्दी से जल्दी इनका वेतन भी जारी करे.
अपनी जान की परवाह किए बिना किया काम- नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना के समय में स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यकता थी, तो कोरोना कर्मियों को भर्ती किया गया था. कोरोना कर्मियों ने सभी कोरोना प्रभावितों की पूरी सेवा की. इस सेवा में वही लोग आए, जिनके अंदर समाज सेवा का जज्बा था और वे जरूरतमंद भी थे. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर आई सुक्खू सरकार ने इनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं. बीजेपी ने इनके हक में आवाज उठाई, जिसके बाद सरकार ने इन कर्मियों की सेवा में तीन महीने का विस्तार कर दिया. इस महीने वह समय सीमा फिर से खत्म ही रही है. अब लोगों को यह नहीं पता कि आगे क्या होगा?
कोरोना वॉरियर्स की मांग हो पूरी- जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार नौकरी देने के नाम पर सत्ता में आई है. नौकरी से निकालने के नाम पर नहीं. जिन्होंने जरूरत पड़ने पर अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी नौकरी की उन्हें इस तरह से नौकरी से निकालना न सिर्फ अन्याय है, बल्कि बहुत बड़ा पाप भी है. उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह के पाप न करे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार नौकरी दे नहीं सकती, तो जिन्हें नौकरी मिली है उन्हें नौकरी से निकाले नहीं. नेता प्रतिपक्ष से मिलने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों ने कहा बहुत से कर्मचारी इस प्रदर्शन में आना चाहते थे.
पांच महीने से नौकरी नहीं मिलने की वजह से शिमला आने और जाने का किराया भी उनके पास नहीं था. सभी आउटसोर्स कर्मियों ने कहा कि हमारी नौकरी सुनिश्चित की जाए. हर महीने वे सचिवालय और मुख्यमंत्री के दफ्तर के चक्कर लगाते हैं. उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि कोविड कर्मियों की बात जल्द से जल्द मानी जाएं.
Himachal: कर्ज लेने में पांचवें नंबर पर हिमाचल, उपमुख्यमंत्री ने पेश किए हैरान करने वाले आंकड़े