Himachal Vimal Negi Case: एचपीसीएल के प्रमुख अभियंता विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा. मामले में परिजन लगातार सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं. इसी बीच शनिवार (22 मार्च) को विधानसभा का सत्र छोड़कर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर किन्नौर पहुंचे. उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने भी विमल नेगी के घर जाकर उनके परिजनों से किनौर जिला के कटगांव गांव में मुलाकात की.


मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए जयराम ठाकुर ने ढांढस बंधाया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. जयराम ठाकुर ने कहा कि विमल नेगी की माता की आंखों के आंसू और उनकी पत्नी, भाई और परिवारजनों का दर्द देखकर बहुत दुख हो रहा है. विमल नेगी एक ईमानदार अधिकारी के साथ सरल और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे, उनकी क्षति अपूर्णीय है. 






'न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे'
विमल नेगी के परिवार ने सीबीआई जांच करवाने का आग्रह किया है. दुख की इस घड़ी में हम परिवारजनों के साथ खड़े हैं. निश्चित तौर पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.  इस असहनीय दुख को सहने करने की शक्ति प्रदान करें.


गोविंद सागर झील से बरामद हुआ था शव
10 मार्च को शिमला से लापता हुए विमल नेगी का शव 18 मार्च को गोविंद सागर झील से बरामद हुआ था. 19 मार्च को एचपीपीसीएल के अधिकारियों, कर्मचारियों और विमल नेगी के परिजनों ने दफ्तर के बाहर शव रखा और प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा और निदेशक देशराज को विमल नेगी की मौत का जिम्मेदार ठहराया था.


ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: मंडी में बदमाशों ने ढाबा मालिक पर चलाई गोली, नकदी और टीवी लूटकर फरार