Himachal Pradesh News Today: हिमाचल प्रदेश में बीते गुरुवार (1 अगस्त) को तीन अलग-अलग स्थान पर बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है. इसकी चपेट में 50 से ज्यादा लोग आ गए और कई परिवार भी प्रभावित हुए. जहां एक तरफ सरकार प्रभावितों तक मदद पहुंचा रही है. 


दूसरी तरफ प्रदेश में विपक्ष भी सकारात्मक भूमिका में नजर आ रहा है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर लगातार ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं. शनिवार (3 अगस्त) को जयराम ठाकुर ने कुल्लू में आपदा प्रभावितों के साथ मुलाकात की. 


इस दौरान जयराम ठाकुर ने प्रभावितों दुख-दर्द जाना. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश का ज्यादा से ज्यादा मदद करने का आश्वासन दिया है.


'बिना वार्निंग छोड़ा जा रहा है पानी'
नेता प्रतिपक्ष ने सैंज और भुंतर का भी दौरा कर लोगों से मुलाकात की. सैंज बाजार में पिछली बार पावर प्रोजेक्ट की वजह से भारी तबाही आई थी और पूरा बाजार तबाह हो गया था. इससे लोगों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. 


इस बार भी पानी छोड़ा गया, थोड़ा-सा पानी छोड़ने के बाद बाजार में पानी आ गया. आने वाले वक्त में जब दोबारा बारिश होगी, तो यह समस्या बढ़ेगी. एनएचपीसी के बिना वार्निंग के पानी छोड़े जाने से लोग परेशान हैं. पिछली बार इस मुद्दे को उठाया गया था. 


एनएचपीसी प्रबंधन से कहा गया था कि पानी की धारा को डायवर्ट किया जाए और नाले का चैनलाइजेशन भी किया जाए. हालांकि इस पर काम किया गया, लेकिन यह काम ढंग से नहीं हुआ. जिसकी वजह से लोगों दोबार इस स्थिति से गुजरना पड़ा.


'पीएम मोदी ने दिया मदद का पूरा भरोसा'
जयराम ठाकुर ने आपदा प्रभावितों को ढांढस बंधाया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है. वे शिष्टाचार मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री के पास गए थे. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा का मुद्दा प्रधानमंत्री के सामने रखा. 


जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल को हर संभव मदद देने की बात कही है. इससे पहले साल 2023 की आपदा में भी केंद्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिला. इस बार भी पूरा सहयोग दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों के साथ है.


ये भी पढ़ें: एमपी सरकार 8 महीने में लाडली बहनों को दे चुकी है 11000 करोड़, अब सीएम ने किया बड़ा दावा