'दो साल में जयराम ठाकुर ने कोई सुक्खू सरकार को सुझाव नहीं दिया', प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान का निशाना
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार ने बीजेपी पर निशाना साधा है और कांग्रेस सरकार के कामों को गिनाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच गारंटियों को पूरा किया है.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी सिर्फ विरोध के लिए विरोध करते हैं. सरकार को दो साल का वक्त हो चुका है, लेकिन अब तक कोई भी सकारात्मक सुझाव जयराम ठाकुर की ओर से नहीं दिया गया है.
उन्होंने कहा कि अगर जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हित में कांग्रेस सरकार को कोई भी लिखित सुझाव देते हैं, तो सरकार उस पर ध्यान देकर काम करेगी. नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल बीजेपी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गलत जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को किसी भी राज्य के बारे में इस तरह का बयान देने से बचना चाहिए. नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किसी तरह का कोई आर्थिक संकट नहीं है और राज्य सरकार मजबूती से आगे बढ़ रही है.
कांग्रेस सरकार ने पांच गारंटियों को पूरा किया- चौहान
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली कर दी है. इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपये की सम्मान राशि भी दी जा रही है. राज्य सरकार ने 680 करोड़ रुपये के स्टार्टअप लोन को देने की भी शुरुआत कर दी है. इसके अलावा पहली कक्षा से ही इंग्लिश मीडियम पढ़ाई की भी शुरुआत की जा चुकी है. हिमाचल प्रदेश दूध के लिए एमएसपी लागू करने वाला पहला राज्य बना है.
गाय के दूध के लिए 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध के लिए 55 रुपये प्रति लीटर दिया जा रहा है. दिवाली से पहले कांग्रेस ने 28 अक्टूबर को वेतन और पेंशन दी. नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश साल 2027 तक आत्मनिर्भर और साल 2032 तक पूरे देश का नंबर वन राज्य बनेगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कहा था?
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की गारंटियों आज झूठ साबित हुई हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सच बोलने की भी सलाह दी थी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता को बड़ी-बड़ी गारंटियां दी थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद इन गारंटियों को पूरा नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने 18 साल से 59 साल की महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 देने का वादा किया था, लेकिन अब इसमें शर्त लगा दी गई है. राज्य की 25 हजार महिलाओं को भी 1 हजार 500 की सम्मान राशि नहीं दी जा रही है, जबकि सत्ता में आने से पहले हर महिला को बिना शर्त 1 हजार 500 रुपये देने का वादा किया गया था. प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां जनता परेशान हो रही है.
ये भी पढ़ें: 'कम से कम अब तो सच बोलें CM सुक्खू', किस बात पर भड़के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर?