Jairam Thakur Exclusive: कांग्रेस के तमाम दावों के बाद भी हिमाचल प्रदेश में सियासी संग्राम जारी है. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह को बीजेपी में शामिल होने का खुला ऑफर दिया है. 


पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, ''वो जलालत के दौर से बाहर आएं. वो हिम्मत करती हैं तो हम विचार करेंगे. अगर बाहर आती हैं तो हम विचार करेंगे. जो विधायक अयोग्य हुए हैं इसपर जल्दबाजी में फैसला लिया गया है.'


उन्होंने आगे कहा, ''जब सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नहीं सुन रहे थे तो हमने सुनी. स्वभाविक रूप से उनकी पीड़ा एक दिन से नहीं कई दिनों से थी कई विधायक नाराज थे. कुछ को उन्होंने डरा और धमका के रखा है.'' 


प्रतिभा सिंह ने क्या कहा?


वहीं प्रतिभा सिंह से कांग्रेस को लेकर शुक्रवार को सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि संगठन के स्तर पर अभी बुहत कुछ होना बाकी है. कांग्रेस संगठन को मजबूती देने मेरा काम है. हमारे लिए यह कठिन घड़ी है.पार्टी को मजबूत करने की आवश्यकता है.


प्रतिभा सिंह ने कहा कि स्पीकर के फैसले से लोग आहत हैं. राजेन्द्र राणा (बागी) ने प्रेम सिंह घूमल को हराया था, उनका पार्टी में समायोजन नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि बागी विधायक के टच में हमलोग नहीं हैं, उनका फोन स्विच ऑफ है.


इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद प्रतिभा सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू साथ नजर आए. दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और नाराजगी दूर होने की बात कही. साथ ही समनव्य समिति बनाने का ऐलान किया गया.


इससे पहले प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू से नाराजगी के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. हिमाचल कांग्रेस में संकट मंगलवार को शुरू हुई थी. जब राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. इन विधायकों को स्पीकर ने अयोग्य करार दिया है.


Himachal Political: हिमाचल में अभी नहीं टला कांग्रेस की सुक्खू सरकार से संकट, बागियों के संपर्क में कई विधायक