'प्रतिभा सिंह को सम्मान चाहिए तो BJP में आएं', abp न्यूज़ से बोले जयराम ठाकुर
Jairam Thakur on Pratibha Singh: जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस हालत की जिम्मेदारी सिर्फ वही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम अपने विधायकों की नहीं सुनते.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह को सम्मान चाहिए तो भारतीय जनता पार्टी में आएं. प्रतिभा सिंह को जलालत नहीं झेलनी चाहिए. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने विधायकों की नहीं सुनते हैं. हिमाचल संकट के लिए सिर्फ कांग्रेस दोषी है.
विधायकों के निलंबन पर यह बोले जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने प्रदेश की अनिश्चितता की स्थिति को लेकर एबीपी न्यूज से बातचीत की और कहा, ''सबसे बड़ी पीड़ा का विषय यह है कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में इस प्रकार से लोकतंत्र को तहस-नहस करने की कोशिश सरकार की ओर से हो रही है. यह पूरा देश देख रहा है. बजट सत्र चल रहा था और सत्र के दौरान विपक्ष क विधायकों की बात नहीं सुनी गई. कमांडो और मार्शल लगा दिए गए. और उसके अगले दिन बजट पारित होना था. बजट के दिन इन्हें सरकार गिरने की चिंता हो गई. राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस कह रही थी कि उसके पास पर्याप्त विधायक हैं और उनके वोट गिरकर 34 वोट हो गए, हम जहां 25 थे, हमारे वोट बढ़कर 34 हो गए. और फिर बीजेपी के प्रत्याशी को जीत हासिल हुई. उसके कारण कांग्रेस बौखला गई. सरकार बचनाने का प्रश्न था इसलिए बजट पारित होने से बीजेपी के 15 विधायकों को सस्पेंड कर दिया. क्योंकि अगर बजट पारित नहीं होता तो सरकार गिर जाती.''
WATCH | हिमाचल संकट पर क्या है BJP का अगला प्लान? देखिए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने क्या बताया@akhileshanandd | @SavalRohithttps://t.co/smwhXURgtc#JairamThakur #BJP #Shimla #HimachalPradesh #SukhvinderSinghSukhu #VikramadityaSingh #Congress pic.twitter.com/EjfrqGU1lh
— ABP News (@ABPNews) February 29, 2024
कांग्रेस के बागी विधायकों पर क्या फैसला करेगी बीजेपी?
बागी विधायकों ने बीजेपी के प्रत्याशी को वोट दिया, बीजेपी उनके बारे में क्या सोचती है? इस पर जयराम ठाकुर ने कहा, ''विधायकों ने बीजेपी के प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया. उनको निष्कासित कर सदस्यता समाप्त कर दी गई. बहुत जल्दबाजी में निर्णय ले लिया. विधानसभा स्पीकर ने अपने पद की गरिमा को तार-तार कर दिया. यह निर्णय गलत है. हम निंदा करते हैं. हमारे पास आदेश की कॉपी नहीं आई है. हम इसका परीक्षण करेंगे. उसके बाद लीगल एक्शन हो सकता है या फिर पार्टी का नेतृत्व क्या निर्णय लेता है उस अनुरूप आगे बढ़ेंगे. लेकिन सरकार बचाने के लिए इन लोगों ने जो हरकतें है देश देख रहा है. अपने ही विधायक छोड़कर चले गए. पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह खुलकर कह रही हैं कि गलत निर्णय हो रहा है. सोनिया जी, राहुल जी और मल्लिकार्जुन खरगे जी सबसे बातचीत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.''
क्या बीजेपी में आएंगी प्रतिभा सिंह?
क्या बीजेपी की प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह से कोई बात हुई है? क्या वो साथ आएंगे? इस सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा, ''य़ह हमारी बातचीत का विषय़ नहीं है. चाहे प्रतिभा सिंह जी या विक्रमादित्य जी की बात है. वे कह रहे हैं कि हमें बार-बार जलील किया जा रहा है तो उन्हें यह क्रम रोकना चाहिए और जहां सम्मान मिलता है उस दिशा में जाना चाहिए. सम्मान की जिंदगी का एक महत्व है. स्वाभाविक है हमारी पार्टी में आती हैं तो सम्मान मिलेगा. यह उनका विषय है, उन्हें गंभीरता से विचार कर निर्णय करना चाहिए. उनके निर्णय के बाद हम निर्णय करेंगे.'' जयराम ठाकुर ने साथ ही कहा कि कांग्रेस को नैतिक रूप से सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है. कांग्रेस की सरकार रसातल में चली गई है. बहुमत साबित करने की हिम्मत नहीं हुई तो विपक्षी विधायकों को सस्पेंड कर दिया. सत्ता को कायम रखने के लिए विधायकों की सदस्यात समाप्त कर दी गई.