Jairam Thakur Attack Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को पनौती कहे जाने को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. इस पर बीजेपी और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है की हताशा में कांग्रेस सामान्य शिष्टाचार और मर्यादा भूल गई है. कांग्रेस ने राजनीति में मर्यादा को तिलांजलि दे दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा "कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जिन अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा यह उनकी मर्यादाहीन होती राजनीति का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति में कभी मर्यादा और सुचिता का ध्यान नहीं रखा. जब वे सत्ता में रहे, तो निरंकुश होकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और चुनाव हारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मर्यादाहीन बातें करते रहे. जयराम ठाकुर ने कहा देश के लोग कांग्रेस की इस मर्यादाहीनता का जवाब देंगे."
जयराम ठाकुर ने क्या कहा
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरे देश को भरोसा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में विकास की रफ्तार बढ़ी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि आज देश में ऐतिहासिक प्रगति हो रही है. यही बात कांग्रेस समेत ज्यादातर विपक्षी दलों को परेशान कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता विपक्षियों की हताशा का कारण है. यही वजह है कि कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमले कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने पहले भी विपक्ष को इसका जवाब दिया है और एक बार फिर इस टिप्पणी का जवाब जनता देगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर की गई है टिप्पणी कांग्रेस को भारी पड़ेगी. राहुल गांधी ने एक चुनावी जनसभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ और बड़े-बड़े उद्योगपतियों की कर्ज माफी करने वाला करार दिया था. इन टिप्पणियों के लिए राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आयोग ने उनसे शनिवार (25 नवंबर) शाम तक जवाब देने को कहा है.
2024 में क्या दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अनुराग ठाकुर? खुद साफ किया रुख