Himachal Pradesh Assembly By Election Results 2024: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. तीन में से दो सीट पर बीजेपी को शिकस्त मिली है. नालागढ़ और देहरा उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है. हमीरपुर में बीजेपी को मात्र 1 हजार 571 वोटों के अंतर से जीत मिली. उपचुनाव में बीजेपी की हार को बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जनादेश स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि जनता के हितों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार की समीक्षा की जायेगी. 






दो सीटों पर कांग्रेस की बड़ी जीत


आंकड़ों के मुताबिक विधानसभा की दो सीटों पर कांग्रेस को बड़ी जीत मिली. देहरा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर ने बीजेपी के होशियार सिंह को 9 हजार 399 वोटों से हराया. हमीरपुर में बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कांग्रेस के डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को 1 हजार 571 वोटों से शिकस्त दी. कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को 8 हजार 990 वोटों से हराकर नालागढ़ में जीत का परचम लहराया. 


हिमाचल प्रदेश विधानसभा का गणित


• विधानसभा में कुल सीटों की संख्या- 68


• विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा- 34


• विधानसभा में कांग्रेस के सदस्य- 40


• विधानसभा में बीजेपी के सदस्य- 28


विधानसभा में निर्दलीय विधायक नहीं 


साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी के पास 25 विधायक थे. तीन निर्दलीय उम्मीदवारों को भी जीत मिली थी. राज्यसभा चुनाव में सियासी उठापटक के बाद विधानसभा निर्दलीय से खाली हो गयी है. मार्च महीने में कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर 34 रह गई थी. अब दोबारा 40 पर पहुंच चुकी है. वहीं, बीजेपी के साथ तीन नए सदस्य जुड़ गए हैं. बीजेपी के नए सदस्यों में सुधीर शर्मा, इंद्र लखनपाल और आशीष शर्मा शामिल हैं.


हमीरपुर में आशीष शर्मा को मिला जनता का अनुराग, CM सुक्खू के गृह जिले में फहराई विजय पताका