(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Supriya Shrinate On Kangana: कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी को जयराम ठाकुर ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण, मंडी का बताया मतलब
Supriya Shrinate Comment On Kangana: कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी पर जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मंडी की बेटी के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद हर कोई आक्रोशित है.
Supriya Shrinate Comment On Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की तरफ से की गई अभद्र पोस्ट का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर की मामले पर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी बिल्कुल गलत है. वे कंगना तक ही सीमित नहीं रही बल्कि उन्होंने मंडी के ऊपर भी अपनी बात इस संदर्भ में कही है कि वो बिल्कुल गलत है.
'मंडी' का मतलब वह नहीं है जो उन्होंने कहा है’
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि 'मंडी' का मतलब वह नहीं है जो उन्होंने कहा है. यह मांडव्य ऋषि की भूमि है. ऋषि मांडव्य के नाम पर इसका नाम 'मंडी' रखा गया है. मंडी की बेटी के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद हर कोई आक्रोशित है. गुस्से को जाहिर करने के लिए लोगों ने अपनी-अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पोस्ट हटा दी, लेकिन जिस तरह से अन्य कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर उस पोस्ट का जिक्र किया वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
क्या कंगना के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी यामी गौतम धर?
बता दें कि बीजेपी से मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को उतारे जाने की बाद अब चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या उनके खिलाफ कांग्रेस अभिनेत्री यामी गौतम धर को टिकट दे सकती है. इस चर्चा को कांग्रेस की तरफ अफवाह करार दिया गया है. सूत्रों की मानें तो अभी कांग्रेस की अभिनेत्री यामी गौतम धर कोई बातचीत नहीं हुई है. कांग्रेस मंडी सीट से प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतार सकती है. आज होने वाले पार्टी कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद प्रतिभा सिंह को चुनाव लड़ने के लिए कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:'कांग्रेस न छोड़ता तो विधायक भी बनता और...' BJP से नाराज हुए लखविंदर राणा, दिखाए बगावती तेवर