Jairam Thakur Target CM Sukhvinder Singh Sukhu: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों, बोर्ड के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों के अलावा कई कर्मचारियों के दो महीने तक वेतन न लेने की घोषणा के बीच शनिवार (31 अगस्त) को कहा कि हिमाचल प्रदेश इतना कर्ज में डूब जाएगा कि उसकी हालत अपने कर्मचारियों को वेतन देने की भी नहीं होगी.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य की ‘गंभीर वित्तीय स्थिति’ का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा था कि वह, उनके मंत्री, मुख्य संसदीय सचिव तथा बोर्ड और निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दो महीने के लिए अपने वेतन और भत्ते नहीं लेंगे.
'सरकार कहेगी कि उसके पास पैसा नहीं है'
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वेतन न लेना कोई एक बार होने वाली घटना नहीं है. जयराम ठाकुर ने यहां ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘जल्द ही कर्मचारियों के वेतन में बार-बार देरी की जाएगी और आखिरकार सरकार कहेगी कि उसके पास वेतन देने के लिए पैसा नहीं है.’’
साल के अंत तक हो जाएगा एक लाख करोड़ रुपये का कर्ज
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 20 महीने में 24,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण लिया है और अगर ऐसे ही जारी रहा तो उस पर वित्त वर्ष के अंत तक एक लाख करोड़ रुपये का कर्ज हो जाएगा. सुक्खू अक्सर पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर अपने कार्यकाल में 19,600 करोड़ रुपये का कर्ज लादकर राज्य को खराब वित्तीय स्थिति में धकेलने का आरोप लगाते रहे हैं.
हिमाचल सरकार ने दिया था कर्ज का ब्यूरा
बहरहाल, ठाकुर ने दावा किया कि उनकी सरकार ने पांच साल में जो कर्ज लिया था, उसे कहीं अधिक कर्ज कांग्रेस सरकार ने कुछ ही महीनों में लिया है. सुक्खू ने शुक्रवार को विधानसभा में सूचित किया था कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने पिछले 20 महीनों में 21,366 करोड़ रुपये का ऋण जुटाया है और 5,864 करोड़ रुपये चुकाए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में 72 सड़कें बंद, सितंबर के अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम, जान लें ताजा अपडेट