Jairam Thakur Target Sukhvinder Singh Sukhu Government: हिमाचल प्रदेश (Himacal Pradesh) में जिला परिषद कैडर कर्मचारी विभाग में विलय की मांग को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं. सरकार के बार-बार कहने पर भी कर्मचारियों ने हड़ताल वापस न लेने का फैसला लिया. इसके बाद राज्य सरकार ने जिला परिषद कैडर के तहत आने वाले 167 कनिष्ठ अभियंताओं यानी जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया. इसके बाद से ही प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है. हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने इन कर्मचारियों की बर्खास्तगी को गलत बताया है.
मंडी में जयराम ठाकुर ने हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कैडर कर्मचारियों से मुलाकात की. जयराम ठाकुर ने कहा "कर्मचारी हमेशा ही अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं. यह हर कर्मचारियों का लोकतांत्रिक अधिकार है. इसके जरिए कर्मचारी अपनी परेशानी सरकार तक पहुंचाते हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों को हड़ताल पर रहने की वजह से बर्खास्त कर दिया. राज्य सरकार का यह कदम सरासर गलत है. उन्होंने कहा इस मामले में कई तकनीकी पेच है, लेकिन इसे सुलझाया जा सकता है. उन्होंने कहा सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए."
'मानना तो दूर, यह सरकार तो बात सुनती भी नहीं'
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बात मानना तो दूर, यह सरकार बात सुनती भी नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए तो सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री इस मामले को पहले ही कैबिनेट में सुलझाने की बात करते रहे, लेकिन अब सत्ता में आकर अपने वादे भूल गए हैं. जयराम ठाकुर ने जिला परिषद कैडर कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें सूझबूझ के साथ कानूनी रास्ता अपनाने की भी सलाह दी है.
Himachal News: हिमाचल में कारोबारियों को सुक्खू सरकार ने दी बड़ी राहत, ये टैक्स कम करने का किया वादा