Himachal Politics: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चंद हफ्तों का वक्त रह गया है. इससे पहले सियासी दल एक-दूसरे पर जमकर हमला साधते हुए नजर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल में ही कांग्रेस सरकार की दुर्दशा हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के काम ठप पड़े हुए हैं. स्थिति यह है कि कर्मचारियों को वेतन पाने के लिए भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार की ओर से बार-बार लिए जा रहे लोन को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने 14 महीने में ही 14 हजार करोड़ रुपए का लोन ले लिया है. सरकार के पास अगले महीने की तनख्वाह देने के लिए भी धन नहीं बचा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि बुधवार से शुरू होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में वे आम जनता की आवाज को जोर-जोर से बुलंद करेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी मजबूती के साथ सदन में प्रदेश सरकार की ओर से लिए गए गलत निर्णय के खिलाफ आवाज उठाएगा.


जयराम ठाकुर ने की पीएम मोदी की तारीफ


हिमाचल प्रदेश के दूरदराज जिला चंबा के चुराह में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत के दम का लोहा मान रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सदन में तत्कालीन यूपीए सरकार के खिलाफ जो श्वेत पत्र लाया, उससे साफ पता चलता है कि पूर्व सरकार के वक्त देश में कितनी बदहाली थी.


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि आज भारत को विश्व मानचित्र पर अलग पहचान मिली है. जयराम ठाकुर ने दावा किया कि साल 2014 और साल 2019 की तरह ही एक बार फिर साल 2024 में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की सभी चारों लोकसभा सीट पर भी जीत का दावा किया है.


ये भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इस दिन से बर्फबारी का पूर्वानुमान