Himachal Pradesh: 'जनाधार खो जाने से हताशा में हैं CM सुक्खू' नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का निशाना
Himachal Assembly Bye Election: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा. जयराम ठाकुर ने कहा कि अपना जनाधार खो जाने की वजह से मुख्यमंत्री हताशा में हैं.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होना है. देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
धीरे-धीरे चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ता हुआ भी नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बाद अब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी आड़े हाथों लिया.
नेता प्रतिपक्ष का CM सुक्खू पर निशाना
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतर आई है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को साजिश के तहत बेवजह टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य की जनता पूरी तरह से नकार चुकी है. ऐसे में वह हताश हो चुके हैं. हताश होने की वजह से ही वह अब इधर-उधर की बातें करना शुरू कर चुके हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है.
सरकार हर मोर्चे पर विफल है. मौजूदा सरकार ने जनता की चिंता छोड़, सिर्फ अपने मित्रों को ही फायदा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता को नहीं, बल्कि मित्रों को समर्पित है.
CM सुक्खू पर सत्ता के दुरुपयोग के आरोप
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्ष को परेशान करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सरकार निर्दलीय विधायकों को प्रताड़ित करती रही. इसी प्रताड़ना की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर अनर्गल बयानबाजी करने की भी आरोप लगाए. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार अपनी जनसभा में साफ झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि झूठ की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती. ऐसे में जनता उन्हें तीन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सबक सिखाने वाली है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से हुआ गुलजार, बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज, देखें तस्वीरें