Himachal Politics: जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना, बोले- 'आपदा के वक्त भी कांग्रेस पॉलिटिकल...'
Himachal Pradesh News: हिमाचल में बीते दिनों की बारिश से भारी नुकसान हुआ है. इस बीच प्रदेश की राजनीति भी जोरों पर है. वहीं जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर जोरदार निशान साधा है.
![Himachal Politics: जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना, बोले- 'आपदा के वक्त भी कांग्रेस पॉलिटिकल...' Jairam Thakur Target Sukhvinder Singh Sukhu Govt Himachal Pradesh Politics Ann Himachal Politics: जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना, बोले- 'आपदा के वक्त भी कांग्रेस पॉलिटिकल...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/eeb58a9b88744f6bb530ee77290c70c11691472855619746_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jairam Thakur Target Sukhvinder Singh Sukhu Govt: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur ) आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर ग्राउंड जीरो से वापस लौटे. इसके बाद जयराम ठाकुर ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत की. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जोरदार निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार के दावे और जमीनी हकीकत में बड़ा अंतर है. प्रदेश के कई आपदा प्रभावित ऐसे हैं, जिन्हें अब तक मदद नहीं मिल सकी है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार को नसीहत दी है कि आपदा के वक्त राजनीति और बेबुनियाद बयानबाजी छोड़ आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने का काम किया जाए. हिमाचल प्रदेश हेलीकॉप्टर के सवाल पर एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा "दिल्ली से केंद्र सरकार ने लोगों को मदद पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार को हेलीकॉप्टर दिया. इस हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव घूमे. पहले यह कहा गया कि प्रदेश सरकार को हेलीकॉप्टर की जरूरत नहीं है. जब प्रदेश को जरूरत थी, तब सरकार के पास अपना हेलीकॉप्टर नहीं था."
सुक्खू सरकार की जग हंसाई हो रही है- @jairamthakurbjp @ABPNews @BJP4Himachal pic.twitter.com/O0iCSMdXdd
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) August 8, 2023
हेलीकॉप्टर पर क्या बोले CM जयराम ठाकुर?
जयराम ठाकुर ने कहा कि अब सरकार दोबारा हेलीकॉप्टर में घूम रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे कांग्रेस सरकार की जग हंसाई हो रही है. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के बारे में विचार करना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा के वक्त भी कांग्रेस पॉलिटिकल मैनेजमेंट में लगी हुई है, जो चिंता का विषय है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन इलाकों का दौरा कर वो खुद एक हफ्ते पहले वापस लौट चुके हैं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अब उन जगहों पर दौरा करने जा रहे हैं.
इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त होने में लगेगा एक साल का वक्त
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बताया कि वह ग्राउंड जीरो से दौरा कर वापस लौटे हैं. प्रदेश में इस साल भारी नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों को हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की सड़कों को दुरुस्त करने में सरकार को कम से कम एक साल का वक्त लग जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में सड़कों और पुलों को क्षति हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा के वक्त में विपक्ष पूरी तरह सरकार के साथ खड़ा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि आज से पहले नेता प्रतिपक्ष इस मजबूती के साथ कभी सरकार के साथ खड़े नहीं रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने इन इलाकों का किया दौरा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वे खुद केंद्रीय आलाकमान से मुलाकात करके वापस आए. इसके अलावा नितिन गडकरी को भी उन्होंने हिमाचल प्रदेश आने का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि यह सब हिमाचल प्रदेश के हित के लिए ही कर रहे हैं. जयराम ठाकुर 10 जुलाई को आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा शुरू किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने मंडी, तांदी, थुनाग, जंजैहली, नगवाईं, भुंतर, सैंज, बारा, छैला, कोटखाई, जुब्बल और रोहड़ू का दौरा किया. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमन और नितिन गडकरी से मुलाकात करने भी पहुंचे थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)