Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति के काजा इलाके में कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की गाड़ी पर हमला भी किया. इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल भी हुए.


हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस कथित हमले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. जयराम ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपार समर्थन मिल रहा है और इसी से कांग्रेस हतोत्साहित हो गई है.


कंगना पर कांग्रेस का हमला का कायराना- जयराम 


पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अब कायराना हमले पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को यह याद रखना चाहिए कि प्रदेश के लोग देवभूमि की बेटी के खिलाफ इस कायराना हमले को कभी माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इस हमले का जवाब मिल जाएगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने हिमाचल बीजेपी की ओर से मामले की शिकायत चुनाव आयोग को भी सौंप दी है और सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है.


जनता देगी कांग्रेस को जवाब- जयराम ठाकुर 


जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है. हिमाचल प्रदेश की बेटी कंगना रनौत ने मंडी और हिमाचल का नाम पूरे विश्व में बनाया है. ऐसे में कांग्रेस के नेता कंगना रनौत के खिलाफ लगातार मर्यादित प्रचार कर रहे हैं.


जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को यह याद रखना चाहिए कि वह इस तरह के कृत्य कर भाजपा के कार्यकर्ताओं का उत्साह नहीं तोड़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 15 महीने का कार्यकाल नाकामी से भरा रहा है और अब इस तरह की हरकत को देवभूमि की जनता बिलकुल भी स्वीकार नहीं करने वाली है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को 1 जून को मतदान के जरिए जनता जवाब देगी.


क्या है पूरा मामला?


बता दें कि सोमवार सुबह मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत आज लाहौल स्पीति के दौरे पर थीं. यहां उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. काजा में कार्यक्रम से वापस लौटने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं की गाड़ियां रोक कर 'कंगना रनौत गो बैक' के नारे लगाए. इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे कांग्रेस सरकार की बौखलाहट करार दिया है.