'रोजगार के झूठे आंकड़े देकर तमाशा कर रही सुक्खू सरकार', जयराम ठाकुर का हिमाचल सरकार पर हमला
Himachal Politics: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि रोजगार के झूठे आंकड़े उपलब्ध करवाकर सरकार तमाशा करने में लगी हुई है.

Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश की सियासत में बेरोजगारी का मुद्दा एक बार फिर ज़ोर-शोर से गूंज रहा है. जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा सरकार पर हमलावर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी सरकार को बैकफुट पर धकेलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार रोजगार उपलब्ध करवाने के झूठे आंकड़े देकर तमाशा करने में लगी हुई है.
रोजगार के आंकड़ों के नाम पर तमाशा-जयराम ठाकुर
धर्मशाला में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले सरकार की ओर 20 हजार नौकरियों का आंकड़ा दिया गया. इसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 31 हज़ार हो गया और अब इस आंकड़े को 42 हजार पर पहुंचा दिया गया है. जयराम ठाकुर ने कहा है कि एक हफ़्ते में ही 10 हजार से ज्यादा नौकरियों का आंकड़ा बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह तो एक तरह का तमाशा हो रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के बेरोजगार युवाओं के साथ सरकार मजाक करने में लगी हुई है और राज्य के युवा सरकार से परेशान हो चुके हैं.
'युवाओं के मन में सरकार के खिलाफ रोष'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी, तब युवाओं के रोजगार का खास ध्यान रखा गया. पिछली सभी सरकारों से तुलना की जाए, तो तत्कालीन भाजपा सरकार अपने सबसे ज़्यादा रोजगार उपलब्ध करवाए. उन्होंने कहा कि जब भर्ती में गड़बड़ी की बात आयी, तब तत्काल प्रभाव से कार्रवाई अमल में लाई गई. पुलिस भर्ती में हुई गड़बड़ी के बाद भी तुरंत पेपर रद्द किए गए और दोबारा नए सिरे से परीक्षा कराई गई.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए खूब शोर मचाती रही, लेकिन आज राज्य के युवा पूछ रहे हैं कि जब विधानसभा में भर्ती हुई है तो उसमें बड़े-बड़े लोगों के ही नाम क्यों सामने आ रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ युवाओं के मन में खासा रोष है.
इसे भी पढ़ें: Himachal: 'जो भी शख्स चिट्टा बेचने वालों की...', हिमाचल में BJP विधायक हंस राज का बड़ा ऐलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

