Himachal Pradesh Politics: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की आर्थिक बदहाली किसी से छिपी नहीं है. राज्य सरकार पर करीब 85 हजार करोड़ रुपये का कर्ज़ है. यहां लगभग हर विकास कार्य के लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार और कर्ज पर ही निर्भर रहना पड़ता है. इस बीच राज्य के कर्मचारी भी सरकार के खिलाफ लंबित डीए और एरियर भुगतान के लिए मोर्चा खोले बैठे हैं.


हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद से ही लगातार पूर्व भाजपा सरकार पर आर्थिक बदहाली के आरोप लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंच से यह भी कहते हुए सुनाई देते हैं कि वे राजनीतिक लाभ के लिए प्रदेश के खजाने को लूटने नहीं देंगे. अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इसी बयान पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जोरदार निशाना साधा है.


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का CM सुक्खू पर निशाना


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बयान तो बेहद हास्यास्पद बात है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह कह रहे हैं कि राजनीतिक लाभ के लिए वे सरकारी खजाने को लुटने नहीं देंगे. जयराम ठाकुर ने सवाल खड़े किए- 'क्या हिम केयर से इलाज और सहारा जैसी योजना को वह लूट मानते हैं. क्या गांव-देहात के गरीब परिवारों को फ्री पानी पिलाने को भी वे लूट मानते हैं. पूरे देश को बिजली पैदा कर देने वाले राज्य में गरीब परिवारों के घर में बिना बिल के दो बल्ब जलने को भी क्या लूट मानते हैं.


मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि माताओं-बहनों को कहीं आने-जाने के लिए किराए में छूट देना भी वे क्या लूट मानते हैं. क्या युवाओं को रोज़गार देना लूट है. किसानों-बागवानों को सब्सिडी देना भी लूट है'? जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री की बातों से लगता है कि शायद उन्हें तो कल्याणकारी राज्य की परिभाषा ही मालूम नहीं है.


हर वर्ग को सुक्खू सरकार ने किया परेशान- जयराम ठाकुर 


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से सवाल पूछा है कि क्या सरकार का काम सिर्फ़ जनता पर एक तरफ़ा टैक्स थोपना है. जो पैसा टैक्स के रूप में जनता से सरकार इकट्ठा करती है, उसे जनता पर खर्चना क्या लूट है. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस तरह के बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज राज्य में हर वर्ग बुरी तरह परेशान है और अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर उतरने के लिए मजबूर है.


कर्मचारियों के आरोपों का जवाब दें CM सुक्खू- जयराम


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आर्थिक बदहाली का रोना रोते हैं. दूसरी तरफ उन्होंने अपने मित्रों की एक बड़ी फौज खड़ी कर रखी है. मुख्य संसदीय सचिव, सलाहकार और ओएसडी जैसे रैंक बांटकर सरकारी खजाने को लुटाया जा रहा है. जब बात विकास की आती है, तो राज्य सरकार आर्थिक बदहाली की दुहाई देना शुरू कर देती है. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सब कुछ जनता के सामने है और जनता सब देख रही है.


जयराम ठाकुर ने कहा कि अब राज्य के कर्मचारी सरकार से फिजूलखर्ची को लेकर सवाल पूछ रहे हैं, तो सरकार के मुंह में दही जम गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इन सभी बातों पर जवाब देना चाहिए कि आर्थिक बढ़ाने के बावजूद मंत्रियों के कमरों पर करोड़ों रुपये क्यों खर्च किए जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ें: हिमाचल मानसून सत्र से पहले इस दिन होगी सर्वदलीय बैठक, स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया करेंगे अध्यक्षता