Himachal Pradesh News Today: हिमाचल प्रदेश की सियासत में उथल-पुथल लगातार जारी है. इस बीच पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा. जय राम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बौखलाहट में हैं और विधायकों के साथ उनके परिवार के लोगों को परेशान करने की कोशिश की जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस के विधायकों की ओर से चुने हुए प्रतिनिधियों पर बदले की भावना से एफआईआर दर्ज करवाई गई. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से विधायकों को परेशान करने की कोशिश की जा रही है.
'सीएम सुक्खू को कांग्रेस विधायकों के भागने का डर'
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस के विधायकों को राज्य की जेड प्लस सिक्योरिटी दे रहे हैं. विधायकों को पुलिस पायलट के साथ घुमाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
मुख्यमंत्री को डर लगा हुआ है कि कहीं उनके विधायक भाग न जाएं. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार बहुमत खो चुकी है. अगर उनके पास बहुमत है, तो उन्हें यह बहुमत साबित करना चाहिए.
'सरकार संगठन के बीच नहीं है कोई तालमेल'
जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की है कि विधायकों पर दर्ज एफआईआर जल्द से जल्द वापस लिए जाएं, अन्यथा उन्हें आने वाले वक्त में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार और संगठन के बीच कोई तालमेल नहीं है. प्रदेश में स्थिति हास्यास्पद बनी हुई है और जनता परेशान हो रही है.
जयराम ठाकुर ने एक बार फिर दावा किया है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के पास बहुमत नहीं है. बजट पारण के दौरान जानबूझकर बीजेपी के 15 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया, जिससे वह अपनी सरकार बचा सकें. ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: WATCH: 'कांग्रेस की आपसी लड़ाई से जनता परेशान, सम्मान के साथ इस्तीफा दें CM सुक्खू', बलवीर वर्मा का बड़ा हमला