'हिमाचल की सत्ता में आने के बाद सिर्फ कर्ज लेने का किया काम', जयराम ठाकुर का सीएम सुक्खू पर निशाना
Himachal Pradesh News: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, तब से राज्य में विकास ठप हो चुका है.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव है. उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर आज थम गया. आखिरी दिन कांग्रेस और भाजपा ने खूब शक्ति प्रदर्शन किया और वोटरों को अपनी तरफ लुभाने की हर संभव कोशिश की.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह के पक्ष में वोट मांगे. यहां भाजपा के होशियार सिंह का मुकाबला कांग्रेस की कमलेश ठाकुर के साथ है.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ अपनों को ही फायदा पहुंचा रही है. इसी वजह से जनता परिवार और मित्रों को फायदा पहुंचाने वाले मुख्यमंत्री को नकार चुकी है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का CM सुक्खू पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचारी फल-फूल रहे हैं. राज्य में माफिया अपने पैर पसार रहा है और मुख्यमंत्री माफिया को संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्यमंत्री मौन धर बैठे हैं. जनता उनसे पूछ रही है कि आखिर इस खामोशी का कारण क्या है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन अलग-अलग घोटाले सामने आ रहे हैं और इस पर मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में माफिया आज अपने पैर तेजी से पसार रहा है और पुलिस कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही. जनता अच्छी तरह जानती है कि सरकार उन्हें छोड़कर परिवार और मित्रों को लाभ पहुंचाने के काम में लगी हुई है.
'सत्ता में आने के बाद सिर्फ कर्ज लेने का किया काम'
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार करने वाली सरकार को नकार चुकी है. लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री समेत 10 मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में भी लीड नहीं दिला सके. इससे साफ होता है कि जनता को कांग्रेस की नीति और नियत के बारे में सब कुछ मालूम है.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने का अनुरोध किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, तब से राज्य में विकास ठप हो चुका है. कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद से लेकर अब तक सिर्फ और सिर्फ कर्ज लेने का ही काम किया है.
इसे भी पढ़ें: 'कमलेश ठाकुर को जिताओ, विधायक के साथ CM भी पाओ', मुख्यमंत्री सुक्खू ने जनता को दिया गजब का ऑफर