Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार और अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नेतृत्व वाले हिमाचल कांग्रेस के संगठन में गुटबाजी की खबरें आए दिनों सामने आती रहती हैं. अब इस कथित गुटबाजी की खबरों की चिंगारी को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हवा देने की कोशिश की है. शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होली लॉज गुट को किनारे लगाने की कोशिश कर रहे हैं. 


जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मना रही है और होली लॉज से संबंधित मंत्रियों को इस बारे में जानकारी नहीं है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने खुद ही दो साल के मौके पर आयोजित हो रहे समारोह के बारे में जानकारी होने से इनकार किया. विक्रमादित्य सिंह ने भी ऐसी ही बात की.


'होली लॉज मुक्त' कांग्रेस बनाने की कोशिश
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सिर्फ और सिर्फ होली लॉज गुट को किनारे लगाने की कोशिश में लगे हैं. यही उनकी प्राथमिकता है. गौर हो कि होली लॉज पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निजी आवास है, जहां मौजूदा वक्त में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह रहते हैं.


जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर निशाना
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार दिया. जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जो गारंटियां दी थी, उन्हें पूरा करने में कांग्रेस नाकाम है. उन्होंने कहा कि बीते दो सालों में ही हिमाचल प्रदेश 20 साल पीछे चला गया है. 


उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश के इतिहास में सबसे खराब सरकार साबित हुई है. जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को विफल करार दिया है.


कांग्रेस की गारंटियों पर खड़े किए सवाल 
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के ही दो साल के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष में होने के बावजूद राज्यसभा चुनाव जीत लिया. लोकसभा चुनाव के दौरान भी 61 विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने लीड हासिल की. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि क्या उन्होंने महिलाओं को दी गई गारंटी को पूरा किया. क्या हिमाचल प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है.


साथ ही मुख्यमंत्री को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि जो किसानों से वादे किए गए थे, उन्हें पूरा किया गया है या नहीं. जयराम ठाकुर ने कहा कि न तो हरियाणा की जनता को और न ही महाराष्ट्र के जनता को कांग्रेस पर किसी तरह का विश्वास है.


बिना सोचे-समझे फैसला ले रही सुक्खू सरकार- जयराम ठाकुर 
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार बिना सोचे-समझे फैसला ले रही है. पहले सरकार कोई फैसला लेती है और बाद में उसे वापस करना पड़ जाता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने टॉयलेट टैक्स लगाया, जबकि पूर्व भाजपा सरकार ने सीवरेज टैक्स में राहत दी थी. 


उन्होंने कहा कि एक के बाद एक जनविरोधी फैसले लेकर हिमाचल में सरकार की छवि खराब हो रही है. जनता तो सरकार से परेशान हो चुकी है.


हिमाचल को बिक्री की स्थिति पर ला दिया गया- जयराम ठाकुर 
जयराम ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश को 'बिक्री' की स्थिति में ला दिया गया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार जल विद्युत कंपनियों का अप प्रीमियम नहीं चुका सकी और हाइकोर्ट से दिल्ली के हिमाचल भवन को कुर्क करने के आदेश हुए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने आज से पहले ऐसा दुर्भाग्य कभी नहीं देखा था. उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज हिमाचल प्रदेश का उपहास बनाया जा रहा है. 


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि असंवैधानिक रूप से नियुक्त किए गए मुख्य संसदीय सचिवों को बचाने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है और हर वर्ग कांग्रेस सरकार से परेशान हो चुका है.


यह भी पढ़ें: Kullu Fire: सर्दी से पहले हिमाचल के कुल्लू में लगी भीषण आग, बड़ा भुईन के जंगलों में मचा हड़कंप