जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर निशाना, कहा- 'प्रदेश में माफिया सक्रिय, उद्योगपतियों के लिए माहौल ठीक नहीं'
Jairam Thakur targets Sukhvinder Sukhu: हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में उद्योगपतियों के लिए माहौल सही नहीं है. माफिया उद्योगपतियों को डरा-धमका रहे हैं.
Industry in Himachal Pradesh: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के पास कमाई के नाम मात्र के संसाधन हैं. यहां ज्यादा से ज्यादा रोजगार और राज्य की कमाई बढ़ाने के लिए इन्वेस्टमेंट की अत्यधिक जरूरत है. हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुबई जाकर इन्वेस्टर्स को हिमाचल आने का न्योता दिया है. कई इन्वेस्टर हिमाचल में निवेश करने के लिए जनवरी महीने में यहां आ रहे हैं. इस बीच नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में उद्योगपतियों के लिए माहौल अनुकूल नहीं है. उद्योगों को माफिया डरा-धमका रहा है.
हिमाचल में निवेशकों के लिए माहौल अनुकूल नहीं
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दुबई जाकर निवेशकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश में उद्योग तब लगेंगे जब यहां माहौल अनुकूल होगा. उन्होंने कहा कि अफसरशाही को लेटलतीफी की बजाय सहयोगी बनने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि स्थानीय कानून उद्योगों को प्रोत्साहित करने वाले होंगे, तभी निवेशक प्रदेश में निवेश करने के लिए आएंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि कोई भी उद्योगपति किसी जगह पर निवेश करने से पहले वहां के हालात देखता है, लेकिन यहां उद्योग लगाने के लिए हालात सही नहीं हैं.
माफिया उद्योगपतियों को डरा-धमका रहा
जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए जो योजनाएं चलाई थी, उसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है. उद्योगपतियों के लिए कानून को सख्त कर रियायत खत्म करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में उगाही के लिए दिन-दहाड़े गोलियां चल रही हैं. प्रदेश में सक्रिय माफिया उद्योगपतियों को डरा-धमका रहा है, जिससे उद्योगपति अपना कारोबार बंद कर वापस जाने का अल्टीमेटम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि माफिया बिना सत्ता के संरक्षण कितना ताकतवर आखिर कैसे हो सकता है? नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इन बातों का जवाब देना होगा.
CM सुक्खू ने दिल्ली हाट में किया हिम महोत्सव का शुभारंभ, पहाड़ी संस्कृति को मिलेगी विशिष्ट पहचान