'हिमाचल को नीलामी की स्थिति में लाई सुक्खू सरकार', नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का निशाना
Himachal Pradesh Politics: जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में हिमाचल नीलामी की स्थिति में पहुंच चुका है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने दिल्ली में बने हिमाचल भवन को कुर्क करने के आदेश दिए हैं. दिल्ली के मंडी हाउस में स्थित हिमाचल भवन को कुर्क करने के आदेश एक आर्बिट्रेशन अवॉर्ड की अनुपालना सुनिश्चित न करने पर जारी हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल की सिंगल बेंच ने यह आदेश दिया है. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर निशाना
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को अब पूर्व बीजेपी सरकार को कोसने का काम बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि उन्होंने अपने दो साल के कार्यकाल में क्या किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार के राज्य में नीलामी की स्थिति में आ पहुंचा है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में हिमाचल नीलामी की स्थिति में पहुंच चुका है.@ABPNews @jairamthakurbjp @BJP4Himachal #himachalpradesh pic.twitter.com/qiXqCIJxgS
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) November 19, 2024
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाईकोर्ट में हिमाचल प्रदेश सरकार अपना पक्ष मजबूती के साथ नहीं रख सकी. उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित हिमाचल भवन सम्मान का प्रतीक है और हाईकोर्ट के इसी भवन को कुर्क कर देने के आदेश हुए हैं. यह राज्य सरकार की नाकामी का ही सबूत है.
कांग्रेस सरकार ने हिमाचल में ऐसी स्थिति पैदा की- जयराम
कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा- "कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. जिस तरह से नई नीति के नाम पर हाइड्रो सेक्टर में जो निवेश आने वाला था और जो लोग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे, वे सभी हिमाचल प्रदेश सरकार से नाखुश हैं और छोड़कर जा रहे हैं. भारत सरकार के साथ हमारे जो भी प्रोजेक्ट हैं, चाहे वो SJVN हो, NTPC हो या NHPC हो, हमने उनके साथ जो समझौते किए थे, उन पर भी सवालिया निशान लग गए हैं.
इन दो सालों में हिमाचल प्रदेश को जो नुकसान हुआ है, उससे राज्य को बहुत नुकसान हुआ है. अगर हम हिमाचल प्रदेश में एक के बाद एक लिए गए फैसलों का सिलसिला देखें, तो वे हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत बड़ा झटका हैं. यह बहुत दु:ख की बात है".
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन लोटस पर सांसद हर्ष महाजन के बयान से BJP में असंतोष! कई नेताओं की नाराजगी की खबर